Disney+ का बड़ा दांव, Instagram-YouTube Shorts को टक्कर देने की तैयारी; वर्टिकल वीडियो में एंट्री

Disney ने बताया कि इस साल अमेरिका में Disney+ पर वर्टिकल वीडियो सपोर्ट शुरू किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह फैसला ESPN ऐप पर वर्टिकल वीडियो फीचर की सफलता के बाद लिया गया है. ESPN ऐप में यह फीचर पिछले साल लॉन्च किया गया था.

Disney+ Image Credit: Disney

Disney+: वीडियो देखने की आदतें तेजी से बदल रही हैं. अब लोग लंबे वीडियो से ज्यादा छोटे, सीधे और मोबाइल-फ्रेंडली कंटेंट को पसंद कर रहे हैं. इसी बदलते ट्रेंड को देखते हुए Disney+ ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर वर्टिकल वीडियो की सुविधा शुरू करने जा रही है.

इसकी घोषणा अमेरिका के Las Vegas में हुए CES 2026 के Tech + Data Showcase में की गई. Disney+ का मकसद साफ है. युवा दर्शकों को जोड़ना, रोजाना ऐप खोलने की आदत बनाना और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करना. यह कदम ऐसे समय में आया है जब TikTok, Instagram Reels और YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म शॉर्ट वीडियो की दुनिया में पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं.

Disney+ में कब आएंगे वर्टिकल वीडियो

Disney ने बताया कि इस साल अमेरिका में Disney+ पर वर्टिकल वीडियो सपोर्ट शुरू किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह फैसला ESPN ऐप पर वर्टिकल वीडियो फीचर की सफलता के बाद लिया गया है. ESPN ऐप में यह फीचर पिछले साल लॉन्च किया गया था.

किस तरह का कंटेंट दिखेगा

Gadgets 360 की रिपोर्ट के मुताबिक Disney Entertainment और ESPN की प्रोडक्ट मैनेजमेंट EVP Erin Teague ने बताया कि Disney+ पर वर्टिकल वीडियो कई तरह के हो सकते हैं. इसमें ओरिजिनल शॉर्ट वीडियो, सोशल मीडिया के लिए बनाए गए क्लिप्स, लंबी फिल्मों या वेब सीरीज के छोटे सीन और इन सबका मिश्रण शामिल हो सकता है. उनका कहना है कि यह सिर्फ लंबे कंटेंट का प्रमोशन नहीं होगा, बल्कि Disney+ के अनुभव को और मजेदार बनाने का तरीका होगा.

रोजाना देखने की आदत बनाने पर फोकस

Erin Teague ने कहा कि वर्टिकल वीडियो रोजमर्रा की आदत बनाने में मदद करते हैं. ये छोटे, हल्के और जल्दी देखे जाने वाले वीडियो होते हैं. कंपनी चाहती है कि यूजर्स Disney+ को सिर्फ कभी-कभार नहीं, बल्कि हर दिन खोलें. उन्होंने यह भी कहा कि Gen Z और Gen Alpha जैसे युवा दर्शक इसी तरह का कंटेंट पसंद करते हैं और उनसे यही उम्मीद भी रखते हैं.

कड़ी होगी शॉर्ट वीडियो की जंग

शॉर्ट वीडियो की दुनिया में अभी TikTok, Instagram Reels और YouTube Shorts का दबदबा है. वहीं, Netflix भी ऐसे फीचर पर टेस्टिंग कर चुका है. अब Disney+ की एंट्री से यह मुकाबला और तेज होने वाला है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में स्ट्रीमिंग ऐप्स और सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म्स के बीच की लाइन और ज्यादा धुंधली हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: बुरी तरह टूटा टाटा ग्रुप का यह शेयर, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर! एक साल के निचले स्तर पर आया स्टॉक

Latest Stories

फोन पर ‘डिजिटल अरेस्ट’, डर का ऐसा जाल कि बुजुर्ग दंपति गंवा बैठे करोड़ों, जानिए साइबर क्राइम का खेल

PSLV-C62 EOS-N1: आसमान तक पहुंचा रॉकेट, लेकिन मंजिल रह गई दूर; चौथे चरण में कक्षा तक नहीं पहुंचा सैटेलाइट

Jio लाएगा देश का पहला ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान; बताया कहां से होगी शुरुआत

क्या है सरकार का नया स्मार्टफोन सिक्योरिटी ‘सोर्स कोड रूल’, जिसे PIB ने बताया फेक न्यूज, जानें डिटेल

₹450 में इतना सब? Jio का वैल्यू पैक रिचार्ज ऑफर बना यूजर्स के लिए डिजिटल जैकपॉट, 5G से लेकर क्लाउड तक फ्री

SIM बॉक्स और फर्जी ASI भर्ती के नाम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा