सावधान! ChatGPT इस्तेमाल करते समय ना करें ये काम, सब कुछ Google पर दिख सकता है
क्या आप जानते हैं कि chat GPT की कुछ बातचीत को गूगल पर ढूंढा जा सकता है? यह तभी होता है जब कोई अपनी चैटजीपीटी बातचीत को खुद सार्वजनिक करता है. ऐसा करने का तरीका है शेयर बटन. यह बटन ब्राउजर में चैटजीपीटी पेज के ऊपर दाईं ओर मिलता है. मोबाइल ऐप में, ऊपर बीच में चैट मॉडल के नाम पर टैप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शेयर चुनें.
Chat GPT: क्या आप जानते हैं कि chat GPT की कुछ बातचीत को गूगल पर ढूंढा जा सकता है? गूगल सर्च बार में एक खास तरीके से सर्च करके दूसरों की चैटजीपीटी बातचीत देखी जा सकती है. आप इसे आसानी से गूगल पर ढूंढ सकते है. सर्च बॉक्स में टाइप करें site:chatgpt.com/share और फिर जो ढूंढना है, वो लिखें. उदाहरण के लिए, site:chatgpt.com/share pm modiटाइप करने से एलन मस्क के बारे में सभी सार्वजनिक चैटजीपीटी बातचीत दिख जाएंगी.
कैसे होती है बातचीत सार्वजनिक?
यह तभी होता है जब कोई अपनी चैटजीपीटी बातचीत को खुद सार्वजनिक करता है. ऐसा करने का तरीका है शेयर बटन. यह बटन ब्राउजर में चैटजीपीटी पेज के ऊपर दाईं ओर मिलता है. मोबाइल ऐप में, ऊपर बीच में चैट मॉडल के नाम पर टैप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शेयर चुनें.
शेयर करने का मतलब
जब आप शेयर लिंक बटन दबाते हैं, तो चैटजीपीटी एक यूआरएल (लिंक) बनाता है. इस लिंक को कोई भी देख सकता है, यानी आपकी बातचीत अब सार्वजनिक हो जाती है. शेयर करने पर स्क्रीन पर लिखा आता है कि इस यूआरएल वाला कोई भी आपकी बातचीत देख सकता है. लेकिन यह साफ नहीं बताता कि गूगल भी इस बातचीत को अपने सर्च में शामिल कर सकता है.
कैसे बचें और क्या करें?
आपकी बातचीत अपने आप सार्वजनिक नहीं होती. लेकिन अगर आप शेयर लिंक बनाते हैं, भले ही सिर्फ एक दोस्त के लिए तो वह बातचीत सबके लिए खुल जाती है. इसलिए, शेयर बटन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. अगर गलती से शेयर हो गया, तो चिंता न करें. उसके बाद की बातचीत उस लिंक में शामिल नहीं होगी. दूसरों की सार्वजनिक बातचीत देखना मजेदार हो सकता है, लेकिन सावधान रहें! इसमें अजीब या आपत्तिजनक बातें हो सकती हैं. जैसे-जैसे लोगों को पता चलेगा कि उनकी बातचीत गूगल पर दिख सकती है, शायद कुछ लोग और अजीब व्यवहार करें.
- शेयर बटन का इस्तेमाल तभी करें जब जरूरी हो.
- अगर शेयर करना ही हो, तो ध्यान रखें कि आपकी बातचीत सार्वजनिक हो जाएगी.
- निजी बातें चैट में न लिखें, खासकर अगर शेयर करने का इरादा हो.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न