चोरी होते ही लॉक हो जाएगा मोबाइल, गूगल ने एंड्रॉयड 15 अपडेट के साथ लॉन्च किया ये मजेदार फीचर

गूगूल ने एंड्रॉयड का नया सॉफ्टवेयर 'एंड्रॉयड 15' लॉन्च कर दिया है. इस अपडेट में एंड्रॉयड ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े कई टूल्स को शामिल किया है. उन्हीं तमाम फीचर्स में एक 'थेफ्ट डिटेक्शन लॉक' भी है. जानें क्या है यह फीचर और कैसे करता है काम.

Android 15 का नया फीचर Image Credit: Nikos Pekiaridis/NurPhoto via Getty Images

गूगल ने एंड्रॉयड 15 को लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ नए अपडेट में कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इस अपडेट में एंड्रॉयड ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े कई टूल्स को शामिल किया है. उन्हीं तमाम फीचर्स में एक थेफ्ट डिटेक्शन लॉक भी है. ये फीचर फिलहाल गूगल के पिक्सल 6 और उससे ऊपर के वैरिएंट वाले मोबाइल में उपलब्ध है. लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि जल्द ही ये उन सभी अपडेटेड मोबाइल में आ जाएगा जो एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड करेंगे.

क्या है ‘थेफ्ट डिटेक्शन लॉक’?

गूगल का यह नया ‘थेफ्ट डिटेक्शन लॉक’ पूरी तरह से एआई पर काम करेगा. ये फीचर एआई की मदद से यूजर के डाटा को सुरक्षित रखता है. ये फीचर सेंसेस पर काम करता है. यूजर का फोन जब चोरी होगा, इस फीचर तहत काम करने वाला थेफ्ट डिटेक्शन लॉक एक्टिव हो जाएगा और तुरंत ही मोबाइल फोन लॉक हो जाएगा.

कैसे करेगा ये फीचर काम?

अगर फोन को लगता है कि किसी ने उसे छीन लिया है और वह भागने, बाइक चलाने या गाड़ी चलाने की कोशिश कर रहा है तब तुरंत ये फीचर एक्टिव हो जाएगा. एक्टिव होने के साथ ही मोबाइल लॉक हो जाएगा. गौरतलब है कि ये फीचर तब ही लॉन्च होगा जब यूजर अपने फोन में स्क्रीन लॉक सेट करके रखा होगा. गूगल ने बताया, ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके, थेफ्ट डिवाइस लॉक अपने तमाम डिवाइस सिग्नल के जरिये चोरी की संभावना को एनालाइज करेगा. सिस्टम के एल्गोरिदम से चोरी होने की संभावना समझ में आते ही फोन का स्क्रीन लॉक हो जाएगा.

किन डिवाइस को मिलेगी ये सुविधा?

गूगल ने बताया कि एंड्रॉयड 15 का यह फीचर एंड्रॉयड गो पर काम करने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट को छोड़कर बाकी सभी डिवाइस पर उपलब्ध होगा. विश्वभर में ये फीचर 90 फीसदी से ज्यादा स्मार्टफोन के एक्टिव यूजर के डिवाइस में रोल आउट होगा.

Latest Stories

बैंक से आए ऐसा कॉल तो हो जाएं सतर्क! क्रेडिट कार्ड अपडेट करते ही खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहें सेफ

अब ईमेल पढ़कर आपके अंदाज में जवाब देगा AI, Google Gemini के फीचर्स Gmail में डिफॉल्ट रूप से होंगे एक्टिव

Bonus देने के नाम पर गोला दे रहे साइबर ठग, बुजुर्ग बन रहे निशाना, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे रहें सेफ

Grok के आपत्तिजनक कंटेंट पर सरकार सख्त, X के जवाब की जांच कर रहा IT मंत्रालय; विदेशों में भी उठे कंपनी पर सवाल

क्या है घोस्ट टैपिंग स्कैम जिसके शिकार बन रहे पर्यटक, बिना OTP बताए ही हो सकता है खाता खाली, ऐसे रहें सेफ

पिनाका रॉकेट सिस्टम को मिलेगा टाटा का दम, सेना ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; ओवरहॉल और अपग्रेड करेगी कंपनी