Google Pixel 6a के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम, ओवरहीटिंग समस्या को लेकर कंपनी का बड़ा कदम

Google ने Pixel 6a यूजर्स के लिए Battery Performance Program लॉन्च किया है. इस पहल के तहत, एलिजिबल यूजर्स को अपने फोन की बैटरी मुफ्त बदलवाने या फिर मुआवजा लेने का विकल्प मिलेगा. कंपनी ने यह कदम डिवाइस की ओवरहीटिंग और बैटरी परफॉर्मेंस से जुड़ी शिकायतों के बाद उठाया है.

गूगल पिक्सल 6ए Image Credit: @Money9live

Google Pixel 6a Battery Replacement Program: Pixel 6a के बैटरी ओवरहीटिंग और परफॉर्मेंस को लेकर बढ़ती शिकायतों के बीच, Google ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने Battery Performance Program शुरू किया है, जिसके तहत योग्य Pixel 6a यूजर्स को फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट या फिर मुआवजा (compensation) का विकल्प मिलेगा. Google ने कहा, “यह प्रोग्राम योग्य Pixel 6a डिवाइस के लिए एक बार फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है. इसके लिए पहले एक eligibility check और डिवाइस का फिजिकल इंस्पेक्शन किया जाएगा.”

क्या मिलेंगे विकल्प?

Pixel 6a यूजर्स चाहें तो अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर के जरिए अपने फोन की बैटरी बिल्कुल मुफ्त बदलवा सकते हैं. अगर बैटरी रिप्लेसमेंट नहीं करवाना चाहते तो कंपनी ने दो मुआवजे विकल्प दिए हैं:

कैश पेआउट Payoneer के जरिए किया जाएगा और यूजर्स को अपनी पहचान साबित करने के लिए PAN कार्ड (भारत में) या SSN (अमेरिका में) जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ सकते हैं.

नई अपडेट भी जारी होगी

Google ने यह भी कहा कि Pixel 6a यूजर्स के लिए जल्द ही Android 16 अपडेट जारी किया जाएगा. यह अपडेट बैटरी एफिशिएंसी बेहतर करने और ओवरहीटिंग की समस्या को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स को अपने फोन की IMEI नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालकर eligibility check करनी होगी. इसके लिए Google ने एक dedicated पेज लॉन्च किया है. अगर कोई और व्यक्ति आपके लिए आवेदन कर रहा है, तो Google अतिरिक्त वेरिफिकेशन मांग सकता है.

ये भी पढ़ें- iPhone यूजर्स सावधान! FaceTime कॉल में न्यूडिटी दिखते ही रुक जाएगा वीडियो और ऑडियो