Vivo T4 Pro 5G हुआ लॉन्च, 50 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें क्या है कीमत

Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G लॉन्च किया. यह T4 सीरीज का हिस्सा है और मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में पेश किया जाएगा. फोन में 50MP Sony सेंसर कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी.

Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G लॉन्च किया. Image Credit:

Vivo T4 Pro 5G: भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Vivo अपनी नई T4 सीरीज का अगला फोन Vivo T4 Pro 5G आज, 26 अगस्त को लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी का छठा आखिरी मॉडल है. इसे Vivo T4 Ultra और Vivo T4 5G के बीच पोजिशन किया गया है. मिड रेंज स्मार्टफोन कैटेगरी में यह फोन खास बैलेंस देगा जहां यूजर्स को दमदार फीचर्स के साथ बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलेगी. कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसके कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की झलक शेयर की.

भारत में कीमत और उपलब्धता

Vivo T4 Pro 5G की लॉन्चिंग आज दोपहर 1 बजे के करीब हुई. कंपनी ने बताया हैं कि इसकी कीमत शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. फोन गोल्ड और ब्लू दो कलर ऑप्शन में आया है. इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है.

कैसा है कैमरा सेटअप

फोन में बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का प्राइमरी Sony सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ होगा. इसके अलावा 50MP का पेरिस्कोप लेंस 3x जूम के साथ मिलेगा. साथ ही एक 2MP का सपोर्टिव सेंसर भी जोड़ा गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

डिस्प्ले की खासियत

Vivo T4 Pro 5G में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा. इसका डिस्प्ले डिजाइन और विजुअल एक्सपीरियंस को प्रीमियम लुक देगा.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है. इसे 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इस कॉम्बिनेशन से फोन की परफॉर्मेंस स्मूद और पावरफुल रहेगी. गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह प्रोसेसर खासतौर पर बेहतर है.

ये भी पढ़ें- Realme का धमाका! 15,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन 27 अगस्त को होगा अनवील, मिलेगा 5 दिन का बैकअप

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

Vivo T4 Pro 5G में 6500mAh की बैटरी दी गई है. इसे 90W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है. इससे यूजर्स को लंबा बैकअप और तेजी से चार्जिंग दोनों का अनुभव मिलेगा. फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. यह Android 15 आधारित FunTouch OS 15 पर काम करेगा. साथ ही इसकी मोटाई केवल 7.53mm है, जो इसे स्लिम और आकर्षक लुक देती है.