ChatGPT का 1999 रुपये वाला प्लान फ्री! OpenAI भारत में इन 5 लाख लोगों को मुफ्त में देगा Plus अकाउंट, जानें पूरा मामला

OpenAI भारत में शिक्षकों और छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में पांच लाख मुफ्त Chat GPT प्लस अकाउंट देगी. यह योजना OpenAI लर्निंग एक्सेलेरेटर प्रोग्राम का हिस्सा है. यह सबसे पहले भारत में शुरू हुआ है. कंपनी का कहना है कि उनका मकसद AI को ऐसा टूल बनाना है जो विषयों को समझने में मदद करे, न कि सिर्फ जल्दी जवाब देने या असाइनमेंट पूरा करने का तरीका बने.

ChatGPT Image Credit: @Tv9

ChatGPT Plan: OpenAI भारत में शिक्षकों और छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में पांच लाख मुफ्त Chat GPT प्लस अकाउंट देगी. यह शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सबसे बड़ी योजना है. अगले छह महीनों में शिक्षकों और छात्रों को यह सुविधा मिलेगी. इसके लिए कंपनी सरकार और स्कूलों के साथ मिलकर काम करेगी. ये अकाउंट तीन तरीकों से बांटे जाएंगे. पहला, शिक्षा मंत्रालय सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों को यह सुविधा देगा. दूसरा, AICTE तकनीकी संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल और रिसर्च स्किल्स बढ़ाने में मदद करेगा. तीसरा, ARISE स्कूलों के शिक्षकों को यह सुविधा मिलेगी ताकि वे रोजमर्रा की पढ़ाई में AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकें.

लर्निंग एक्सेलेरेटर प्रोग्राम का है हिस्सा

यह योजना OpenAI लर्निंग एक्सेलेरेटर प्रोग्राम का हिस्सा है. यह सबसे पहले भारत में शुरू हुआ है. कंपनी का कहना है कि उनका मकसद AI को ऐसा टूल बनाना है जो विषयों को समझने में मदद करे, न कि सिर्फ जल्दी जवाब देने या असाइनमेंट पूरा करने का तरीका बने. इसके लिए OpenAI ने राघव गुप्ता को भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए एजुकेशन हेड बनाया है. राघव पहले कौरसेरा कंपनी में भारत और एशिया के लिए काम कर चुके हैं. उनकी जिम्मेदारी होगी स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सरकारी संस्थानों के साथ साझेदारी करना और शिक्षकों को AI के इस्तेमाल का आसान तरीका सिखाना.

शिक्षकों और स्कूलों के साथ मिलकर पढ़ाई को बेहतर बनाना है लझ्य

राघव का कहना है कि भारत में शिक्षा ऐसी स्थिति में है जहां AI बड़ा बदलाव ला सकता है. उनका लक्ष्य सिर्फ तकनीक देना नहीं, बल्कि शिक्षकों और स्कूलों के साथ मिलकर पढ़ाई को बेहतर बनाना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है, जहां AI एक जरूरी स्किल होगी. OpenAI भारत में रिसर्च को भी बढ़ावा दे रही है. कंपनी ने आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर एक लंबी अवधि की स्टडी शुरू की है, जिसमें यह देखा जाएगा कि चैटजीपीटी जैसे टूल पढ़ाई के तरीकों को कैसे बदल सकते हैं और छात्रों को कैसे फायदा पहुंचा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने 5 लाख डॉलर की फंडिंग दी है.

दिल्ली में अपना पहला भारत ऑफिस खोलेगी कंपनी

कंपनी इस साल के अंत में नई दिल्ली में अपना पहला भारत कार्यालय खोलेगी. भारत पहले से ही चैटजीपीटी का सबसे बड़ा छात्र बाजार है, जहां लाखों छात्र होमवर्क, टेस्ट की तैयारी और प्रोजेक्ट के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.AI को और सुलभ बनाने के लिए, ओपनएआई ने भारत के लिए खास सब्सक्रिप्शन शुरू किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह है और इसमें यूपीआई पेमेंट का विकल्प है. साथ ही, कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर ओपनएआई एकेडमी शुरू की है. यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो छात्रों और शिक्षकों को नई तकनीकों से परिचित कराएगा.

ChatGPT का प्लान

प्लान का नामकीमत (प्रति माह)
चैटजीपीटी गो399 रुपये
चैटजीपीटी प्लस1,999 रुपये
चैटजीपीटी प्रो19,900 रुपये

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न