सिर्फ 1 रुपये में पाएं एक महीने का फ्री 4G, BSNL लाया दिवाली पर बोनांजा ऑफर

BSNL ने दिवाली पर ग्राहकों के लिए शानदार ‘दिवाली बोनांजा’ ऑफर लॉन्च किया है. इस योजना के तहत नए यूजर्स सिर्फ 1 रुपये में पूरे एक महीने तक BSNL की 4G सर्विस फ्री में पा सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. यह ऑफर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा.

बीएसएनएल Image Credit: tv9 bharatvarsh

BSNL Diwali Offer: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिवाली के उत्सव को खास बनाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. ‘दिवाली बोनांजा’ नामक इस प्लान के तहत नए ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में एक महीने के लिए BSNL की 4G मोबाइल सर्विस मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगे. यह ऑफर 15 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा. इस पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को कंपनी के नए और बेहतर मेक-इन-इंडिया 4G नेटवर्क का अनुभव कराना है.

क्या होगा फायदा

इस दिवाली बोनांजा योजना के तहत ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

BSNL के एक अधिकारी ने बताया कि, “BSNL ने हाल ही में आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए देशभर में मेक-इन-इंडिया, अत्याधुनिक 4G मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया है. दिवाली बोनांजा योजना, पहले 30 दिनों के लिए पूरी तरह से सेवा शुल्क मुक्त, ग्राहकों को हमारे स्वदेशी रूप से विकसित 4G नेटवर्क का अनुभव करने का एक गौरवपूर्ण अवसर प्रदान करती है.

हमें विश्वास है कि सेवा की गुणवत्ता, कवरेज और BSNL ब्रांड से जुड़ा विश्वास ग्राहकों को मुफ्त 30 दिनों की अवधि के बाद भी हमारे साथ बने रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.” यह ऑफर विशेष रूप से नए ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो BSNL के 4G नेटवर्क की स्पीड और विश्वसनीयता को आजमाना चाहते हैं. यह कदम BSNL के बढ़ते 4G ग्राहक आधार में तेजी लाने और टेलीकॉम बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति का हिस्सा है.

दिवाली बोनांजा प्लान कैसे प्राप्त करें

यह भी पढ़ें: Silver FoF Hold: लोग पैसे देने को तैयार, फिर म्यूचुअल फंड्स ने क्यों रोका इन्वेस्टमेंट, हैरान कर देगी वजह