Apple फैंस के लिए खुशखबरी! लॉन्च होने जा रहे 3 नए प्रोडक्ट; लिस्ट में M5 iPad Pro और Vision Pro भी शामिल

एपल इस हफ्ते अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लाने वाला है. एपल का Vision Pro हेडसेट भी अपडेट होगा. इसमें भी M5 चिप होगी. पहले कहा जा रहा था कि यह M4 चिप के साथ आएगा, लेकिन अब एपल अपने सभी प्रीमियम डिवाइस में M5 चिप देना चाहता है. नया Vision Pro ज्यादा आरामदायक “Dual Knit Band” और Space Black रंग में आ सकता है.

Apple Image Credit: Canva

Apple Launch 3 Products: एपल इस हफ्ते अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लाने वाला है. एपल iPad Pro, Vision Pro हेडसेट, और 14-इंच MacBook Pro के नए वर्जन लॉन्च कर सकता है. ये सारे डिवाइस नए M5 चिप के साथ आएंगे. लेकिन इस बार एपल कोई बड़ा इवेंट नहीं करेगा. कंपनी ऑनलाइन घोषणाओं और छोटे वीडियो के जरिए इन प्रोडक्ट्स को पेश करेगी. हालांकि, लॉन्च की तारीख पक्की नहीं है. सोमवार को अमेरिका और कनाडा में छुट्टी है. भारत में भी इस हफ्ते घोषणा की उम्मीद है.

M5 iPad Pro की झलक

ब्लूमबर्ग के मुताबिक नया iPad Pro पहले ही रूस में लीक हो चुका है. वहां के अनबॉक्सिंग वीडियो से कुछ जानकारी सामने आई है. इस टैबलेट में M5 चिप और कम से कम 12GB रैम होगी. बाहर से इसमें ज्यादा बदलाव नहीं है, बस पीछे “iPad Pro” लिखा हुआ नहीं होगा. परफॉर्मेंस में सुधार होगा. टेस्ट में पता चला कि नया iPad Pro पिछले M4 मॉडल से 12 फीसदी तेज CPU और 36 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स देगा. कुछ अफवाहें थीं कि इसमें दो फ्रंट कैमरे होंगे, जिससे वीडियो कॉल आसान होगी. लेकिन लीक हुए मॉडल में ऐसा नहीं दिखा, इसलिए यह साफ नहीं है कि यह फीचर आएगा या नहीं.

Vision Pro का नया वर्जन

एपल का Vision Pro हेडसेट भी अपडेट होगा. इसमें भी M5 चिप होगी. पहले कहा जा रहा था कि यह M4 चिप के साथ आएगा, लेकिन अब एपल अपने सभी प्रीमियम डिवाइस में M5 चिप देना चाहता है. नया Vision Pro ज्यादा आरामदायक “Dual Knit Band” और Space Black रंग में आ सकता है. लेकिन इसमें Wi-Fi 6 ही रहेगा, न कि Wi-Fi 6E या Wi-Fi 7। यह साफ नहीं है कि एपल इसे Vision Pro 2 कहेगा या सिर्फ एक अपडेट. खबर है कि कंपनी ने सस्ता “Vision Air” और नया Vision Pro बनाने का काम रोक दिया है और अब स्मार्ट चश्मों पर ध्यान दे रही है.

M5 MacBook Pro भी आएगा

इस हफ्ते 14-इंच MacBook Pro का बेसिक मॉडल भी M5 चिप के साथ लॉन्च हो सकता है. गुरमन के मुताबिक, यह तैयार है. लेकिन M5 Pro और M5 Max चिप वाले मॉडल साल 2026 में आएंगे. डिजाइन और फीचर्स पुराने जैसे ही रहेंगे. OLED डिस्प्ले, टचस्क्रीन, पतले फ्रेम, 5G, और M6 चिप जैसे बड़े बदलाव बाद में आएंगे. एपल के पास और भी प्रोडक्ट्स तैयार हैं. नए AirTags, Apple TV, और HomePod mini पर काम चल रहा है. अगले साल iPad, iPad Air, MacBook Air, और iPhone 17e के नए वर्जन भी आ सकते हैं.

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत