HCL Tech Q2FY26: रेवेन्यू में 11 फीसदी का उछाल, 4,235 करोड़ के साथ फ्लैट रहा प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान
HCL Tech Q2FY26 Results: मुनाफे के आंकड़े साल-दर-साल (YoY) अपरिवर्तित रहे, क्योंकि कंपनी ने Q2FY25 के लिए भी 4,235 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. सोमवार के कारोबार में एचसीएल टेक के शेयर 0.094 फीसदी की गिरावट के साथ 1,494.10 रुपये पर बंद हुए.

HCL Tech Q2FY26 Results: देश की दिग्गज आईटी सर्विसेज कंपनियों में से एक एचसीएल टेक (HCL Tech) वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजे सोमवार को जारी कर दिए. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 13 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष (Q2FY26) की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 4,235 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया. मुनाफे के आंकड़े साल-दर-साल (YoY) अपरिवर्तित रहे, क्योंकि कंपनी ने Q2FY25 के लिए भी 4,235 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
हालांकि, क्रमिक रूप से या तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) मुनाफे में 10.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 3,843 करोड़ रुपये था.
ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू
दूसरी तिमाही के लिए ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 10.7 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 5.25 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 30,349 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 28,862 करोड़ रुपये था.
‘हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे’
एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा, ‘अनिश्चित कारोबारी माहौल के बावजूद हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ग्रोथ के अवसरों को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों और क्षमताओं में निवेश कर रहे हैं. हमारे ग्लोबल टैलेंट के आधार का स्किल ग्रोथ हमारी प्रमुख प्राथमिकता है और हमारे ग्राहकों के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देने वाला फैक्टर है.
कॉन्स्टैंट करेंसी
कॉन्स्टैंट करेंसी (CC) के संदर्भ में, एचसीएल टेक के रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही 2.4 फीसदी और वर्ष-दर-वर्ष 4.6 फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई. दूसरी ओर, डॉलर रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 2.8 फीसदी और वर्ष-दर-वर्ष 5.8 फीसदी बढ़कर 3,644 मिलियन डॉलर हो गया. CC के संदर्भ में एचसीएल टेक के सर्विस सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 2.5 फीसदी और वर्ष-दर-वर्ष 5.5 फीसदी बढ़ा.
EBIT मार्जिन
वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में EBIT मार्जिन 17.5 फीसदी रहा, जबकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह 16.3 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 18.6 फीसदी रहा था. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के EBIT मार्जिन में रिस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट का 55 बेसिस प्वाइंट का प्रभाव शामिल था.
कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
सोमवार के कारोबार में एचसीएल टेक के शेयर 0.094 फीसदी की गिरावट के साथ 1,494.10 रुपये पर बंद हुए.
Latest Stories

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया रिकॉर्ड उछाल, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव

2026 में ₹1.56 लाख हो जाएगा सोने का भाव, चांदी पार करेगी ₹2 लाख का स्तर, इस बैंक ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

अमेरिका-चीन के झगड़े के बीच भारतीय रुपये हुआ मजबूत, RBI दखल और विदेशी निवेश से भी मिला सपोर्ट
