Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया रिकॉर्ड उछाल, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव
सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार, 13 अक्टूबर को जोरदार उछाल देखने को मिला. दिल्ली में 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 1,27,950 तक पहुंच गई, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाली सोने की कीमत 1,27,350 रुपये पर पहुंची. चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड स्तर की तेजी आई. देखें भाव.

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में सोमवार, 13 अक्टूबर को भारी उछाल देखने को मिला. राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 1,27,950 रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर के 1,26,000 रुपये से लगभग ₹1,950 की बढ़ोतरी है. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो पहले के 1,25,400 रुपये की तुलना में 1,950 रुपये ऊपर है. यह आंकड़ा सभी टैक्स सहित है.
क्या है वजह?
LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मोड़ दिया है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई है.” मालूम हो कि अमेरिकी प्रशासन ने कुछ चीनी उत्पादों पर 100 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है, वहीं चीन ने रेयर अर्थ मेटल्स के निर्यात पर रोक लगाने की धमकी दी है.
इस बीच ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता और रिस्क बढ़ने के कारण निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. त्रिवेदी के मुताबिक, यह जियो पॉलिटिकल तनाव और लगातार बढ़ती निवेश मांग सोने के रुझान को बुलिश बनाए रख रही है.
चांदी की कीमतें भी बढ़ीं
सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया. स्पॉट मार्केट में चांदी 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले शुक्रवार के 1,71,500 रुपये के मुकाबले 7,500 रुपये ऊपर है. ग्लोबल बाजार में स्पॉट गोल्ड लगभग 2 फीसदी बढ़कर USD 4,084.99 प्रति आउंस पर पहुंच गया, जबकि स्पॉट सिल्वर ने 3 फीसदी की तेजी दिखाते हुए USD 51.74 प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड बनाया.
HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक, “गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का मुख्य कारण निवेशकों की बढ़ती रुचि, वैश्विक केंद्रीय बैंकों का सक्रिय खरीद रुझान और सीमित आपूर्ति है.”
निवेशक और व्यापारी क्या कह रहे हैं?
Reliance Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी अमेरिका-चीन व्यापार तनाव, राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं के कारण बनी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से चीनी प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.
हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से संभावित बैठक से पहले वार्ता की संभावना खुली है, जिससे व्यापार संबंध सामान्य हो सकते हैं. त्रिवेदी ने यह भी बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने और दिसंबर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद और लंदन में चांदी की सीमित आपूर्ति ने भी चांदी की तेजी को समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें- 2026 में ₹1.56 लाख हो जाएगा सोने का भाव, चांदी पार करेगी ₹2 लाख का स्तर, इस बैंक ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Latest Stories

2026 में ₹1.56 लाख हो जाएगा सोने का भाव, चांदी पार करेगी ₹2 लाख का स्तर, इस बैंक ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

HCL Tech Q2FY26: रेवेन्यू में 11 फीसदी का उछाल, 4,235 करोड़ के साथ फ्लैट रहा प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान

अमेरिका-चीन के झगड़े के बीच भारतीय रुपये हुआ मजबूत, RBI दखल और विदेशी निवेश से भी मिला सपोर्ट
