Google ने बदला एंड्रॉइड का चेहरा! इन नए अपडेट के साथ आ रहा Android 16, लॉन्च होगी स्मार्टवॉच Wear OS 6
Google ने Android 16 और Wear OS 6 वॉच के शुरुआती वर्जन पेश किए हैं, जिसमें नए डिजाइन और फीचर्स शामिल हैं. एंड्रइड आपको इस साल के अंत में कुछ चुनिंदा डिवाइस पर देखने को मिल सकता है और वॉच भी.
गूगल की स्मार्टवॉच Wear OS 6, Android 16 Image Credit: Money9live/Canva
Google Android: हाल ही में गूगल ने Android 16 और Wear OS 6 वॉच के शुरुआती वर्जन पेश किए जिसे देखकर लगा कि दोनों को डिजाइन के मामले में एक बड़ा मेकओवर मिला है. एक अलग वर्चुअल Android इवेंट में कंपनी ने Android के लिए एक डिजाइन Material 3 Expressive को दिखाया जो पिछले कई सालों में Android UI का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. इससे और भी ज्यादा पर्सनल टच, बेहतर विजिबिलिटी और यूजर-फ्रेंडली एलिमेंट्स मिलेंगे. इस नए डिजाइन को इस साल के अंत में कुछ चुनिंदा डिवाइसेज पर पेश किया जाएगा, जिससे Android और ज्यादा पर्सनल बनेगा.
क्या बदलेगा?
- Material 3 Expressive में फ्लूइड, नैचुरल और स्प्रिंगी एनिमेशन मिलते हैं. इसका मतलब है कि जब आप नोटिफिकेशन स्वाइप करेंगे या कोई ऐप हालिया ऐप्स से क्लियर करेंगे, तो ट्रांजिशन पहले से कहीं ज्यादा स्मूद महसूस होगा.
- नए यूआई में Live Updates नाम का फीचर भी आया है जो लॉक स्क्रीन पर आपको लाइव जानकारी दिखाएगा, जैसे कि मैच के स्कोर, Uber की स्थिति या खाना कब डिलीवर होगा.
- Google ने विज़ुअल को और बेहतर बनाया है. बोल्ड फॉन्ट्स, डायनामिक कलर थीम्स और ज्यादा रिस्पॉन्सिव एलिमेंट्स के साथ.
- क्विक सेटिंग्ज अब ज्यादा फ्लेक्सिबल है, जिससे आप टॉर्च या डू नॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स को प्राथमिकता दे सकते हैं.
- नोटिफिकेशन को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है ताकि जरूरी अलर्ट्स मिस न हो जाएं.
Wear OS 6 वॉच
- गूगल की स्मार्टवॉच Wear OS 6 को खासतौर पर गोल स्क्रीन के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इंटरफेस और ज्यादा पर्सनल और सहज लगेगा.
- इसमें स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी बेहतर तरीके से दिखेगी, कलर थीमिंग और आसानी से नेविगेट करने वाले एलिमेंट्स भी शामिल हैं.
- एनिमेशन अब स्क्रीन की कर्व को फॉलो करते हैं, जिससे स्क्रॉल और एलिमेंट्स के मूवमेंट में गहराई और एक्सेसिबिलिटी बढ़ती है.
- डायनामिक कलर थीम पूरे इंटरफेस को एक जैसा अनुभव देता है चाहे आप वॉच फेस देख रहे हों या किसी फीचर से इंटरैक्ट कर रहे हों.
- बटन को चलते-फिरते टैप करना आसान होगा.
- Tiles को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे आप मैसेजेस, वर्कआउट्स या जो भी फीचर्स आप सबसे ज्यादा देखते हैं, उन्हें तेजी से एक्सेस कर सकें.
- बैटरी लाइफ में करीब 10% तक का सुधार मिलेगा