Google ने बदला एंड्रॉइड का चेहरा! इन नए अपडेट के साथ आ रहा Android 16, लॉन्च होगी स्मार्टवॉच Wear OS 6

Google ने Android 16 और Wear OS 6 वॉच के शुरुआती वर्जन पेश किए हैं, जिसमें नए डिजाइन और फीचर्स शामिल हैं. एंड्रइड आपको इस साल के अंत में कुछ चुनिंदा डिवाइस पर देखने को मिल सकता है और वॉच भी.

गूगल की स्मार्टवॉच Wear OS 6, Android 16 Image Credit: Money9live/Canva

Google Android: हाल ही में गूगल ने Android 16 और Wear OS 6 वॉच के शुरुआती वर्जन पेश किए जिसे देखकर लगा कि दोनों को डिजाइन के मामले में एक बड़ा मेकओवर मिला है. एक अलग वर्चुअल Android इवेंट में कंपनी ने Android के लिए एक डिजाइन Material 3 Expressive को दिखाया जो पिछले कई सालों में Android UI का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. इससे और भी ज्यादा पर्सनल टच, बेहतर विजिबिलिटी और यूजर-फ्रेंडली एलिमेंट्स मिलेंगे. इस नए डिजाइन को इस साल के अंत में कुछ चुनिंदा डिवाइसेज पर पेश किया जाएगा, जिससे Android और ज्यादा पर्सनल बनेगा.

क्या बदलेगा?

Wear OS 6 वॉच