टेक्निकल ग्लिच के कारण Groww के यूजर नहीं कर पा रहे IPO के लिए आवेदन, सोशल मीडिया पर हंगामा
डिस्काउंट ब्रोकरेज ऐप ग्रो में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ऐप के यूजर आईपीओ आवेदन पृष्ठ तक पहुंचने और चालू आईपीओ के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है. जिससे यूजर्स के बीच काफी निराशा दिख रहे हैं.

जानी मानी डिस्काउंट ब्रोकरेज ऐप ग्रो में तकनीकी खराबी आ रहा है, जिसके कारण ऐप के यूजर आईपीओ आवेदन पेज तक पहुंचने और चालू आईपीओ के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है. जिससे यूजर्स में बीच काफी निराशा दिख रही है. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.
क्या हुआ ग्रो एप पर जिससे यूजर परेशान हैं?
दरअसल, ग्रो ऐप का आईपीओ पेज सोमवार यानी आज यूजर्स को लिए दिखाई नहीं दे रहा है, जिसका मतलब है कि ऐप के यूजर आईपीओ के लिए आवेदन नहीं कर सकते. आईपीओ को ओपेन करने के बाद something went wrong दिखा रहा जिसको लेकर इसके यूजर काफी निराश दिख रहे हैं. जिसकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दिख रही है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह ग्लिच ऐसे समय पर आ रहा है, जब बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की ऐसी आ रही प्रतिक्रिया
एक यूजर ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त की. यूजर ने लिखा, grow के साथ क्या गलत हो रहा है. IPO सेक्शन नहीं खुल रहा है.

इसी तरह दूसरे यूजर ने लिखा-

ऐसे ही यूजर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त कर रहे है. जिसमें उनकी नाराजगी साफ- साफ देखी जा सकती है.
Latest Stories

अब सेल्फी जितना आसान हो गया है ब्लड टेस्ट, न सुई की जरूरत, न खून देने की; सिर्फ 20 सेकंड में मिलेगी रिपोर्ट!

UPI पेमेंट अटका तो हो जाएं अलर्ट, हो सकता है फ्रॉड नंबर, पेमेंट ऐप के लिए आ गया FRI

Nothing Phone (3) का ऑफिशियल लॉन्च कन्फर्म, Pixel और iPhone को मिलेगी टक्कर; जानें क्या होगी कीमत
