ओवरहीटिंग से छुटकारा! Oppo जल्द लॉन्च करेगा K13 Turbo सीरीज, मिलेगा इन-बिल्ट कूलिंग फैन; देखें डिटेल
Oppo भारत में अपनी K13 Turbo सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें इन-बिल्ट कूलिंग फैन, 7,000mAh बैटरी, और Snapdragon 8s Gen 4 जैसे पावरफुल फीचर्स मिलेंगे. यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें फिजिकल फैन दिया गया है, जो गेमिंग और हेवी यूज के दौरान तापमान को 2–4°C तक कम करने में सक्षम है.

Oppo K13 Turbo Series in India: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने बताया है कि वह अपनी नई K13 Turbo सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. यह सीरीज खासतौर पर अपने इनोवेटिव फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर के लिए चर्चा में है. सबसे बड़ी खासियत है इसका इन-बिल्ट कूलिंग फैन, जो स्मार्टफोन को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए डिवाइस के अंदर ही लगाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत में लॉन्च होने वाली पहली ऐसी स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें फिजिकल कूलिंग फैन दिया गया है.
गर्म नहीं होगा फोन?
Oppo के मुताबिक, इस सीरीज में इस्तेमाल किया गया कूलिंग फैन वैरिएबल स्पीड सेंट्रीफ्यूगल तकनीक पर आधारित है, जो 18,000 RPM (रोटेशन प्रति मिनट) की स्पीड से घूमता है. यह फैन फोन के तापमान और इस्तेमाल के अनुसार अपने आप ऑन या ऑफ हो जाता है. चाहे आप लंबे समय तक गेम खेल रहे हों या फोन को सीधी धूप में इस्तेमाल कर रहे हों, यह तकनीक डिवाइस का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकती है. इसका मतलब है कि आपका फोन परफॉर्मेंस में समझौता किए बिना ठंडा बना रहेगा.
कौन से मॉडल होंगे लॉन्च?
हालांकि ओप्पो ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाले मॉडलों के नामों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन चीन में पहले से लॉन्च किए गए वेरिएंट्स के आधार पर यह तय माना जा रहा है कि भारत में दो मॉडल- Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को पेश किए जाएंगे. दोनों ही फोनों में एक जैसा 6.8-इंच का 1.5K OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसके अलावा, यह फोन्स IPX8 और IPX9 रेटेड वाटर रेजिस्टेंस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं.
कैसे होंगे फीचर्स?
प्रोसेसर की बात करें तो Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G720 MC7 GPU के साथ आता है. यह फोन 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है. वहीं, Oppo K13 Turbo Pro में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो पहले iQOO Neo 10 जैसे प्रीमियम फोनों में भी देखा जा चुका है. इस वेरिएंट में भी 16GB तक RAM दी गई है लेकिन स्टोरेज टाइप UFS 4.0 का है, जो और भी तेज है.
कैमरा सेटअप, OS और बैटरी?
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों फोनों में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. बैटरी के मामले में भी यह सीरीज शानदार है. दोनों ही डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन भारत में Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर चलेंगे.
क्या है कीमत?
अब बात करें कीमत की, तो चीन में Oppo K13 Turbo की शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,500 रुपये) है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 2,299 युआन (लगभग 27,500 रुपये) तक जाती है. वहीं Oppo K13 Turbo Pro की कीमत 1,999 युआन (करीब 24,000 रुपये) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 32,500 रुपये) तक जाती है. भारत में कीमतें टैक्स और अन्य चार्ज के कारण थोड़ी अलग हो सकती हैं, लेकिन यह फोन अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बन सकता है.
क्या होंगे कलर ऑप्शन?
रंगों की बात करें तो ओप्पो K13 Turbo सीरीज भारत में तीन प्रीमियम रंगों में लॉन्च होगी- Silver Knight (सिल्वर नाइट), Purple Phantom (पर्पल फैंटम) और Midnight Mavericks (मिडनाइट मैवेरिक्स). यह कलर ऑप्शन खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जो अपने फोन में स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं. कुल मिलाकर, Oppo K13 Turbo सीरीज उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है जो हाई परफॉर्मेंस, बेहतर कूलिंग और बड़ी बैटरी की तलाश में हैं. चाहे आप एक गेमिंग लवर हों, या आपका इस्तेमाल भारी हो, यह स्मार्टफोन आपको गर्मी और हैंग जैसी समस्याओं से बचा सकता है.
ये भी पढ़ें- Google ने भारत में Real Money Games लाने का रखा प्रस्ताव, CCI जांच के बाद बनाया प्लान
Latest Stories

BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये में अनलिमिटेड प्लान, 1 महीने तक हर दिन मिलेगा 2GB डेटा; जानें क्या कुछ है खास

Google ने भारत में Real Money Games लाने का रखा प्रस्ताव, CCI जांच के बाद बनाया प्लान

साइबर ठगों का नया तरीका; फेमस रिसॉर्ट की नकल कर बनाई फर्जी वेबसाइट, कई पर्यटकों को बनाया शिकार
