Google ने भारत में Real Money Games लाने का रखा प्रस्ताव, CCI जांच के बाद बनाया प्लान
Google ने भारत में सभी वैध Real Money Games (RMGs) को Google Play पर जगह देने का प्रस्ताव CCI को सौंपा है. यह कदम Winzo Games की शिकायत के बाद शुरू हुई जांच के जवाब में आया है. Google Ads पॉलिसी में भी बदलाव कर कौशल-आधारित गेम्स के विज्ञापन की अनुमति दी जाएगी. जनता से सुझाव 20 अगस्त तक मांगे गए हैं.

भारत में Google Play Store पर अब सभी प्रकार के Real Money Games (RMGs) को जगह मिलने का रास्ता खुल सकता है. दरअसल Google ने यह प्रस्ताव भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सामने रखा है. इसका मकसद गेमिंग सेक्टर में बराबरी का मौका देना और कंपटीशन को बढ़ावा देना है. यह कदम Winzo Games की शिकायत के बाद शुरू हुई जांच के चलते हुआ.
क्यों रखा यह प्रस्ताव?
दरअसल साल 2024 के नवंबर में CCI ने Google के खिलाफ जांच शुरू की थी. यह जांच Winzo Games Pvt Ltd की शिकायत के आधार पर हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Google कुछ खास गेम्स (जैसे DFS और रमी) को ही Play Store पर जगह दे रहा है. इससे बाकी RMG ऐप्स को बाजार तक पहुंचने से रोका जा रहा था. साथ ही, जो ऐप्स Google के ‘पायलट प्रोग्राम’ में शामिल नहीं थे, उनके लिए बाजार में आना काफी मुश्किल हो रहा था.
Google का क्या है प्रस्ताव?
Google ने अब CCI को एक Play Commitment Proposal और Ads Commitment Proposal सौंपा है. इसके जरिए कंपनी ने वादा किया है कि अब सभी तरह के RMG ऐप्स को Google Play पर जगह मिलेगी, अगर वे भारतीय कानूनों के मुताबिक वैध हैं. वहीं पायलट प्रोग्राम अब खत्म होगा. अब सिर्फ DFS और रमी जैसे गेम्स को प्राथमिकता नहीं मिलेगी.
एडवरटाइजिंग पॉलिसी में भी बदलाव
Google अब skill-based यानी कौशल-आधारित गेम्स के विज्ञापन को भारत में मंजूरी देगा, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इसके तहत विज्ञापनदाता को एक मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी से प्रमाणपत्र लेना होगा कि उसका गेम कौशल आधारित है और भारत में वैध है. साथ ही, उसे यह भी साबित करना होगा कि वह Google Ads की सभी नीतियों का पालन कर रहा है.
पेमेंट वॉर्निंग को लेकर सफाई
Google ने यह भी स्पष्ट किया कि पेमेंट से जुड़ी चेतावनियां सभी ऐप्स पर समान रूप से लागू होती हैं, चाहे वह RMG हो या नॉन-RMG ऐप. यह चेतावनियां किसी खास यूजर, ऐप या डेवलपर के खिलाफ नहीं है. यह RBI और NPCI के दिशानिर्देशों के मुताबिक लगाई जाती हैं, ताकि यूजर की सुरक्षा बनी रहे.
इसे भी पढ़ें- साइबर ठगों का नया तरीका; फेमस रिसॉर्ट की नकल कर बनाई फर्जी वेबसाइट, कई पर्यटकों को बनाया शिकार
Latest Stories

BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये में अनलिमिटेड प्लान, 1 महीने तक हर दिन मिलेगा 2GB डेटा; जानें क्या कुछ है खास

ओवरहीटिंग से छुटकारा! Oppo जल्द लॉन्च करेगा K13 Turbo सीरीज, मिलेगा इन-बिल्ट कूलिंग फैन; देखें डिटेल

साइबर ठगों का नया तरीका; फेमस रिसॉर्ट की नकल कर बनाई फर्जी वेबसाइट, कई पर्यटकों को बनाया शिकार
