HONOR X9c 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और 108MP कैमरे के साथ मिलेगी प्रीमियम फील; जानें कीमत

HONOR ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन HONOR X9c 5G लॉन्च किया है. यह फोन शानदार 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ आता है. इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है और यह Amazon Prime Day सेल से उपलब्ध होगा.

Honor का नया फोन लॉन्च Image Credit: @Honor

HONOR X9c 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड HONOR ने भारत में अपना नया 5G फोन HONOR X9c 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर मिड-रेंज सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए लाया गया है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की सबसे खास बात है इसका बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और 108 मेगापिक्सल का कैमरा. आइए एक-एक कर इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

HONOR X9c 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

क्या है कीमत और कब से होगी बिक्री?

भारत में HONOR X9c 5G की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. यह फोन Jade Cyan और Titanium Black कलर ऑप्शन में मिलेगा. फोन की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी और यह Amazon India पर Prime Day सेल के दौरान उपलब्ध होगा. SBI और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें शानदार डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ हो, तो HONOR X9c 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Google Pixel 6a के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम, ओवरहीटिंग समस्या को लेकर कंपनी का बड़ा कदम