RBI के ‘सचेत’ पोर्टल को बनाएं अपना रक्षा कवच, ठगों की होगी छुट्टी! जानें कैसे करें इस्तेमाल, क्या हैं फायदे?

आजकल निवेश के नाम पर फर्जी कंपनियां लोगों को लालच देकर पैसे डुबो रही हैं. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने 'सचेत' पोर्टल शुरू किया है. यह आसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप किसी स्कीम की सच्चाई जांच सकते हैं और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आरबीआई की इस मुहिम से लाखों लोग सुरक्षित हो रहे हैं. सतर्क रहिए, सुरक्षित रहिए!

Cyber Fraud Image Credit: Canva/ Money9

Sachet Portal: आजकल निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बहुत बढ़ गए हैं. कई कंपनियां हाई रिटर्न देने का लालच देकर लोगों के पैसे डुबो देती हैं. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को जागरूक करने और शिकायत दर्ज करने के लिए ‘सचेत’ पोर्टल शुरू किया है. यह एक आसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप किसी कंपनी या स्कीम की वैधता जांच सकते हैं और धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं.

सचेत पोर्टल क्या है?


‘सचेत’ का मतलब है सतर्क रहना. यह आरबीआई की एक खास पहल है जो स्टेट लेवल कोऑर्डिनेशन कमिटी (एसएलसीसी) के साथ मिलकर चलाई जाती है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य लोगों को अवैध स्कीम और धोखाधड़ी से बचाना है. यहां आप रजिस्टर्ड कंपनियों की लिस्ट देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि कोई कंपनी वैध है या नहीं.

निवेश से पहले क्यों सतर्क रहें?

कई लोग लालच में आकर फर्जी स्कीमों में पैसे लगा देते हैं. जैसे ही कोई किसी स्कीम में हाई रिटर्न देने का वादा करे आप समझ जाएं कि ये रेड फ्लैग है. ऐसी कंपनियां निवेशक के पैसे लेकर गायब हो जाती है. अगर आप हाई रिटर्न का लालच देखकर निवेश करेंगे तो पैसे डूब सकते हैं. आरबीआई कहता है कि निवेश से पहले कंपनी की जांच जरूर करें.

शिकायत कैसे दर्ज करें?

सचेत पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना बहुत आसान है. आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी समस्या बता सकते हैं. पोर्टल पर जाकर-

कैसे इस्तेमाल करें और फायदे क्या हैं?

Latest Stories

ग्रोक अश्लील AI कंटेंट: सरकार ने X को 7 जनवरी तक रिपोर्ट देने की डेडलाइन दी, ‘रेगुलेटरी प्रोविजन का हो रहा उल्लंघन’

₹22000 में 10 लाख की कमाई का दावा फ्रॉड, वित्त मंत्री के नाम पर फर्जी निवेश स्कैम; PIB Fact Check ने खोली पोल

ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर 150 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में रहे थे नाकाम

ग्रैविटी को मात देने चले जोमैटो के Deepinder Goyal, कनपटी पर लगाते हैं ये डिवाइस; जानें कैसे करता है काम

डिजिटल दुनिया का नया आतंक… हैदराबाद में 7 करोड़ की साइबर ठगी ने मचाया हड़कंप

तैयार हो रहा है देश का Suryastra, लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम होगी सेना, जानें कौन बना रहा है और क्या है खासियत