तैयार हो रहा है देश का Suryastra, लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम होगी सेना, जानें कौन बना रहा है और क्या है खासियत

Suryastra एक आधुनिक Multi Calibre Rocket Launcher System है जिसे भारत की प्राइवेट रक्षा कंपनी NIBE Limited ने तैयार कर रही है. यह सिस्टम भारतीय सेना की लंबी दूरी तक सटीक हमला करने की क्षमता को मजबूत करता है. इसे आपातकालीन खरीद के तहत शामिल किया गया है.

Suryastra एक आधुनिक Multi Calibre Rocket Launcher System है. Image Credit: money9live

Suryastra Rocket System: भारत अपनी रक्षा ताकत को तेजी से मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में प्राइवेट रक्षा कंपनी NIBE Limited ने Suryastra Multi Calibre Rocket Launcher System को पेश किया है. यह सिस्टम भारतीय सेना की लंबी दूरी तक सटीक हमला करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है.

इसे आपातकालीन खरीद प्रक्रिया के तहत शामिल किया जा रहा है. यह कदम बदलते सुरक्षा हालात को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. Suryastra के जरिये सेना को आधुनिक और तेज प्रतिक्रिया देने वाली रॉकेट आर्टिलरी मिलने वाली है. खास बात यह है कि इसका मैन्युफैक्चर भारत में किया जा रहा है.

Suryastra क्या है और क्यों खास है

Suryastra एक आधुनिक Multi Calibre Rocket Launcher System है. यह अलग-अलग रेंज और प्रकार के रॉकेट दागने में सक्षम है. इस सिस्टम से सेना जरूरत के अनुसार हथियार का चयन कर सकती है. यह सटीक निशाने और तेज हमले के लिए डिजाइन किया गया है. लंबी दूरी तक मार करने की इसकी क्षमता इसे पारंपरिक आर्टिलरी से अलग बनाती है. युद्ध के दौरान यह दुश्मन के अहम ठिकानों को दूर से ही निशाना बना सकता है.

Suryastra को कौन बना रहा है

Suryastra को भारत की प्राइवेट डिफेंस कंपनी NIBE Limited बना रही है. इस प्रोजेक्ट में NIBE ने इजरायल की Elbit Systems के साथ साझेदारी की है. यह सिस्टम Elbit के PULS प्लेटफार्म पर आधारित है. समझौते के तहत इसका मैन्युफैक्चिरिंग और इंटीग्रेशन भारत में किया जा रहा है. इससे देश की रक्षा उत्पादन क्षमता को मजबूती मिल रही है.

बिंदुडिटेल्स
सिस्टम का नामSuryastra Multi Calibre Rocket Launcher System
निर्माता कंपनीNIBE Limited
सहयोगी देशइजरायल
टेक्नोलॉजी बेसPULS Rocket Launcher System
मूल डेवलपरElbit Systems
निर्माण स्थानभारत
प्लेटफार्मBEML High Mobility Vehicle 6×6
तैनाती क्षमतातेज तैनाती और तेजी से स्थान बदलने में सक्षम
मारक क्षमता150 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक
खासियतएक ही सिस्टम से अलग अलग रेंज के रॉकेट दागने की क्षमता
सेना को फायदालंबी दूरी तक सटीक हमला और ज्यादा लचीलापन
खरीद प्रक्रियाआपातकालीन रक्षा खरीद
कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू293 करोड़ रुपये
उपयोगलॉजिस्टिक हब, कमांड सेंटर, एयरबेस जैसे अहम लक्ष्य

ये भी पढ़ें-इधर ट्रंप ने मादुरो को पहनाई हथकड़ी, उधर Elon Musk ने वेनेजुएला में एक महीने के लिए फ्री कर दी ये सर्विस

भारतीय सेना को क्या मिलेगा फायदा

इस सिस्टम से भारतीय सेना को लंबी दूरी तक हमला करने की नई ताकत मिलेगी. Suryastra को तेजी से तैनात किया जा सकता है और यह तुरंत जगह बदलने में सक्षम है. इससे दुश्मन की जवाबी कार्रवाई से बचाव होता है.

सेना इसे अलग- अलग इलाकों में आसानी से इस्तेमाल कर सकती है. लॉजिस्टिक ठिकानों और कमांड सेंटर्स जैसे अहम लक्ष्यों पर सटीक हमला संभव होगा. यह भविष्य की जंग के लिए सेना को ज्यादा सक्षम बनाएगा. सेना ने इसके लिए 293 करोड़ रुपये का इमरजेंसी ऑर्डर दिया है.

Latest Stories

ग्रोक अश्लील AI कंटेंट: सरकार ने X को 7 जनवरी तक रिपोर्ट देने की डेडलाइन दी, ‘रेगुलेटरी प्रोविजन का हो रहा उल्लंघन’

₹22000 में 10 लाख की कमाई का दावा फ्रॉड, वित्त मंत्री के नाम पर फर्जी निवेश स्कैम; PIB Fact Check ने खोली पोल

ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर 150 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में रहे थे नाकाम

ग्रैविटी को मात देने चले जोमैटो के Deepinder Goyal, कनपटी पर लगाते हैं ये डिवाइस; जानें कैसे करता है काम

डिजिटल दुनिया का नया आतंक… हैदराबाद में 7 करोड़ की साइबर ठगी ने मचाया हड़कंप

6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 15 5G, मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा हलचल; 108MP कैमरा के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी