इधर ट्रंप ने मादुरो को पहनाई हथकड़ी, उधर Elon Musk ने वेनेजुएला में एक महीने के लिए फ्री कर दी ये सर्विस
निकोलस मादुरो की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की सत्ता डगमगा गई है. एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर शिकंजा कसा, तो दूसरी ओर एलॉन मस्क ने संकट में फंसे वेनेजुएला के लोगों को राहत देते हुए स्टारलिंक के जरिए मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट देने का ऐलान किया. जानें क्या है पूरा मामला.
Elon Musk Free Internet Service Venezuela: वेनेजुएला इस वक्त इतिहास के सबसे बड़े राजनीतिक और सैन्य संकट से गुजर रहा है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद जहां देश की सत्ता हिल गई है, वहीं दुनिया की नजर अब दो ताकतवर चेहरों पर टिकी है- डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क. एक तरफ ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर हथकड़ी डाल दी, तो दूसरी ओर एलॉन मस्क ने संकट में फंसे वेनेजुएला के लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया.
मस्क का बड़ा कदम: वेनेजुएला को मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट
राजनीतिक उथल-पुथल और अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के चलते वेनेजुएला के कई हिस्सों में बिजली और इंटरनेट ठप हो गया है. ऐसे हालात में एलॉन मस्क की कंपनी Starlink आगे आई है. मस्क ने ऐलान किया है कि स्टारलिंक 3 फरवरी 2026 तक वेनेजुएला में मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देगी. इसका मकसद साफ है- संकट की इस घड़ी में आम नागरिक दुनिया से जुड़े रह सकें. एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वेनेजुएला के लोगों के समर्थन में.”
इसके साथ ही उन्होंने मादुरो की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वेनेजुएला को वह समृद्धि मिल सकती है, जिसका वह सालों से हकदार है.
डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं कार्यवाहक राष्ट्रपति
मादुरो के अमेरिका की हिरासत में जाने के बाद वेनेजुएला में सत्ता का खालीपन पैदा हो गया था. इस स्थिति से निपटने के लिए वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की जज तानिया डी’अमेलियो ने सरकारी टीवी पर कहा कि, “राष्ट्रपति मादुरो फिलहाल अपनी जिम्मेदारियां निभाने में भौतिक और अस्थायी रूप से असमर्थ हैं, इसलिए संविधान के तहत उपराष्ट्रपति को कार्यभार सौंपा जाता है.”
न्यूयॉर्क में मादुरो का ‘पर्प वॉक’ वायरल
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मादुरो को हथकड़ी लगाकर न्यूयॉर्क के DEA दफ्तर ले जाया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि गंभीर आरोपों के बावजूद मादुरो मुस्कुराते नजर आते हैं और पत्रकारों से कहते हैं- “हैप्पी न्यू ईयर, गुड नाइट.” अमेरिका ने मादुरो पर नार्को-टेररिज्म, ड्रग तस्करी और अवैध हथियारों के इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक तरफ हथकड़ी, दूसरी तरफ इंटरनेट
एक ही वक्त में दो अलग-अलग तस्वीरें सामने हैं-
- अमेरिका में मादुरो हथकड़ी में
- वेनेजुएला में एलॉन मस्क का फ्री इंटरनेट ऐलान
ऐसा मानना है कि स्टारलिंक की यह सेवा सिर्फ तकनीकी मदद नहीं, बल्कि वेनेजुएला के भविष्य की राजनीति और वैश्विक समीकरणों में भी अहम भूमिका निभा सकती है. अब देखना यह है कि मादुरो की गिरफ्तारी, ट्रंप की सख्ती और मस्क की तकनीकी मदद- इन तीनों का मिलाजुला असर वेनेजुएला को संकट से बाहर निकालता है या देश और गहरे भूचाल की ओर बढ़ता है.
ये भी पढ़ें- कभी चौथा अमीर देश था वेनेजुएला, अमेरिकियों के बराबर थी कमाई; कैसे बर्बाद हुआ ‘लैटिन अमेरिका का सऊदी अरब’?
Latest Stories
ग्रैविटी को मात देने चले जोमैटो के Deepinder Goyal, कनपटी पर लगाते हैं ये डिवाइस; जानें कैसे करता है काम
डिजिटल दुनिया का नया आतंक… हैदराबाद में 7 करोड़ की साइबर ठगी ने मचाया हड़कंप
तैयार हो रहा है देश का Suryastra, लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम होगी सेना, जानें कौन बना रहा है और क्या है खासियत
