एक साल में 117% उछला इस ऑयल कंपनी का मुनाफा, सेक्टर लुढ़का पर स्टॉक में 15% तेजी, PE रेशियो क्या दे रहा संकेत?

शेयर बाजार में आज एक मिडकैप स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान खींचा. सेक्टर में सुस्ती के बावजूद इस शेयर में अचानक तेज हलचल दिखी. हालिया तिमाही नतीजों और वैल्यूएशन को लेकर बाजार में नई चर्चा शुरू हो गई है, जिस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.

Oil Stock Image Credit: Money9 Live

Oil Stock Rally: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं, जो अचानक निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. सोमवार कोकारोबारी सत्र में Gandhar Oil Refinery (India) Ltd. के शेयरों में आई तेज उछाल ने भी यही किया. एक दिन में करीब 15 फीसदी की छलांग के साथ यह शेयर 177.79 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. खास बात यह है कि यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब ऑयल एंड गैस सेक्टर का इंडेक्स दबाव में नजर आ रहा है.

सेक्टर के दबाव के बीच गांधर ऑयल की तेजी

कारोबार के दौरान BSE Oil & Gas Index 1.18 फीसदी गिरकर 28,568 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स के कुछ चुनिंदा शेयरों में ही मजबूती दिखी. गुजरात गैस में करीब 1.08 फीसदी और HPCL में 0.7 फीसदी की बढ़त रही. वहीं दूसरी ओर ONGC और इंद्रप्रस्थ गैस जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4 से 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. इस माहौल में गांधार ऑयल का दो अंकों की तेजी दिखाना इसे बाकी शेयरों से अलग बनाता है.

एक साल का प्रदर्शन अभी भी कमजोर

हालांकि आज की तेजी के बावजूद, लंबी अवधि की तस्वीर पूरी तरह मजबूत नहीं दिखती. बीते एक साल में गांधार ऑयल का शेयर 209 रुपये से गिरकर 177.1 रुपये पर आ गया है. यानी निवेशकों को करीब 23 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है. इसके उलट, इसी अवधि में बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 10 फीसदी चढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, BPCL और IOC जैसे बड़े शेयरों ने इस दौरान 20 से 30 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

बेंचमार्क इंडेक्स का हाल

बड़े बाजार की बात करें तो BSE Sensex 85,729.6 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. आईटी शेयरों में कमजोरी के चलते इंफोसिस और HCL टेक जैसे शेयर टॉप लूजर्स में रहे. दूसरी ओर ITC और टाटा स्टील में अच्छी ट्रेडिंग गतिविधि दिखी. वहीं NSE Nifty 26,336.7 के स्तर पर रहा, जहां भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और नेस्ले जैसे शेयरों में मजबूती दिखी.

वित्तीय नतीजों से मिला सहारा

गांधार ऑयल की मौजूदा तेजी के पीछे इसके ताजा तिमाही नतीजे अहम वजह माने जा रहे हैं. सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 117 फीसदी बढ़कर 39.7 करोड़ रुपये रहा. इसी दौरान बिक्री भी करीब 13 फीसदी बढ़कर 1,059.9 करोड़ रुपये पहुंच गई. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा लगभग 50 फीसदी घटा है और रेवेन्यू में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: क्या लगेज इंडस्ट्री की ‘Indigo’ बन पाएगी Safari? ब्रोकरेज ने गिनाईं लीडर बनने की शर्तें, हाई से 19.5% नीचे है स्टॉक

मौजूदा भाव पर गांधार ऑयल का पीई रेशियो करीब 17.3 है, जो न तो बहुत महंगा है और न ही बहुत सस्ता. ऐसे में निवेशकों के लिए यह शेयर शॉर्ट टर्म में चर्चा में जरूर है, लेकिन लंबी अवधि का फैसला कंपनी की कमाई में स्थिरता और सेक्टर की स्थिति देखकर ही लेना बेहतर होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.