6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 15 5G, मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा हलचल; 108MP कैमरा के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी
भारत के मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Redmi Note 15 5G 6 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है. यह स्मार्टफोन 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी. 5,520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग इसे दमदार बनाती है.
Redmi Note 15 5G launch: भारत के मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अगले हफ्ते एक फोन लॉन्च होने जा रहा है. Redmi अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज के नए फोन Redmi Note 15 5G को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कर दी हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि Redmi इस बार मिड-सेगमेंट में कड़ी कंपटीशन देने की रणनीति पर काम कर रही है. Redmi Note 15 5G की सीधी टक्कर OnePlus Nord CE 5 और Realme P4 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से मानी जा रही है.
6 जनवरी को होगा इंडिया लॉन्च, 11 AM से इवेंट
Redmi Note 15 5G का इंडिया लॉन्च 6 जनवरी को सुबह 11 AM होगा. इस इवेंट में कंपनी Redmi Pad 2 Pro को भी पेश करेगी. Redmi की तरफ से इस लॉन्च इवेंट का लाइव-स्ट्रीम भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि यूजर्स ऑनलाइन ही सभी अनाउंसमेंट्स देख सकें. Redmi की नोट सीरीज पहले से ही भारत में मजबूत यूजर बेस रखती है, ऐसे में इस फोन से भी काफी उम्मीदें की जा रही हैं.
डिस्प्ले और डिजाइन पर खास फोकस
Redmi Note 15 5G में 6.77-inch का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक, फोन में Hydro Touch 2.0 और TUV Triple Eye Care सर्टिफिकेशन भी मिलेगा, जिससे ब्राइट सनलाइट और लंबे इस्तेमाल के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
इसके अलावा फोन को IP66 रेटिंग दी गई है, यानी यह हल्की बारिश और पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा. डिजाइन की बात करें तो फोन में स्क्वैरिश कैमरा आइलैंड, नीचे की तरफ Redmi ब्रांडिंग और पीछे की ओर कर्व्ड एजेस देखने को मिलेंगे. यह डिजाइन फोन को प्रीमियम लुक देने के साथ-साथ ग्रिप को भी बेहतर बनाएगा.
Snapdragon प्रोसेसर और दमदार परफॉर्मेंस
Redmi Note 15 5G को पावर देता है Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट 48 महीने तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा. यह उन यूजर्स के लिए अहम है, जो लंबे समय तक एक ही फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं. फोन में 5,520mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Redmi का कहना है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर करीब 1.6 दिन तक बैटरी बैकअप देगा और इसकी ओवरऑल बैटरी लाइफ 5 साल तक रहने के लिए डिजाइन की गई है.
कैमरा और सॉफ्टवेयर की जानकारी
कैमरा सेक्शन में Redmi Note 15 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा. इसके साथ एक और कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मिलने की पुष्टि टीजर इमेजेस से हुई है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन HyperOS 2 पर चलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड होगा. फोन की थिकनेस 7.35mm बताई गई है, जबकि Iris Purple कलर वेरिएंट में यह 7.4mm हो सकती है.
कीमत और मार्केट पोजिशनिंग
भारत में Redmi Note 14 5G की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये थी, जो टॉप वेरिएंट में 21,999 रुपये तक जाती थी. ऐसे में Redmi Note 15 5G की कीमत करीब 20,000 रुपये के आसपास मानी जा रही है. हालांकि, मेमोरी चिप प्राइसेज में हालिया बढ़ोतरी के चलते इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है. पोलैंड में यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में करीब 30,000 रुपये और 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में करीब 43,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा के बदले नियम, अब विमान में पावर बैंक का नहीं कर सकते इस्तेमाल; फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें नियम
Latest Stories
ग्रैविटी को मात देने चले जोमैटो के Deepinder Goyal, कनपटी पर लगाते हैं ये डिवाइस; जानें कैसे करता है काम
डिजिटल दुनिया का नया आतंक… हैदराबाद में 7 करोड़ की साइबर ठगी ने मचाया हड़कंप
तैयार हो रहा है देश का Suryastra, लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम होगी सेना, जानें कौन बना रहा है और क्या है खासियत
