हवाई यात्रा के बदले नियम, अब विमान में पावर बैंक का नहीं कर सकते इस्तेमाल; फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें नियम
फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है. अब उड़ान के दौरान पावर बैंक से किसी भी डिवाइस को चार्ज करने की अनुमति नहीं होगी. MoCA के अनुसार, लिथियम आयन बैटरी से जुड़े सेफ्टी रिस्क को देखते हुए एयरलाइंस नियमों को सख्ती से लागू कर रही हैं. पावर बैंक सिर्फ केबिन बैगेज में ले जाने की इजाजत है, लेकिन इन-फ्लाइट इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा.
Power bank ban on flight: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है. अब फ्लाइट के दौरान पावर बैंक का इस्तेमाल कर मोबाइल, टैबलेट या अन्य डिवाइस चार्ज करना मना होगा. MoCA ने साफ किया है कि विमान के अंदर पावर बैंक का उपयोग सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित है. यह नियम नया नहीं है, लेकिन अब एयरलाइंस इसे लेकर ज्यादा सख्ती बरत रही हैं और यात्रियों को बोर्डिंग के समय ही इसकी जानकारी दी जा रही है. बीते कुछ समय में लिथियम आयन बैटरी से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए नियमों के पालन पर खास जोर दिया जा रहा है.
पावर बैंक क्यों बनते हैं खतरे की वजह
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पावर बैंक में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी अगर खराब हो जाए, ज्यादा गर्म हो जाए या मैलफंक्शन करे, तो आग लगने का खतरा रहता है. विमान के केबिन जैसे सीमित और बंद स्थान में छोटी सी आग भी तेजी से गंभीर स्थिति में बदल सकती है. इसी वजह से प्रिवेंशन को सबसे अहम माना गया है.
MoCA से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीते वर्षों में बैटरी ओवरहीटिंग और स्मोक से जुड़े मामलों के बाद एनफोर्समेंट को सख्त किया गया है. यानी यह कोई नया नियम नहीं है, बल्कि पहले से मौजूद दिशा-निर्देशों को अब कड़ाई से लागू किया जा रहा है.
नियमों में क्या है साफ निर्देश
एविएशन सेफ्टी गाइडलाइंस के मुताबिक, पावर बैंक को सिर्फ केबिन बैगेज में ले जाने की अनुमति है, चेक्ड-इन लगेज में रखने की इजाजत नहीं है. इसके साथ ही फ्लाइट के दौरान पावर बैंक से किसी भी डिवाइस को चार्ज करना पूरी तरह प्रतिबंधित है.
अब कई डोमेस्टिक एयरलाइंस ने बोर्डिंग अनाउंसमेंट और इनफ्लाइट ब्रीफिंग के दौरान यात्रियों को इस बारे में स्पष्ट रूप से बताना शुरू कर दिया है. केबिन क्रू को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे फ्लाइट के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर नजर रखें. अगर कोई यात्री इसका उपयोग करता पाया गया, तो उसे तुरंत बंद करने के लिए कहा जाएगा.

यात्रियों को क्या करना चाहिए
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे बोर्डिंग से पहले अपने मोबाइल और अन्य डिवाइस पूरी तरह चार्ज कर लें. जहां अवेलेबल हो, वहां इन-सीट चार्जिंग पोर्ट्स का इस्तेमाल करें. पावर बैंक साथ ले जाना अभी भी अलाउड है, लेकिन मिड-एयर उसका उपयोग नहीं किया जा सकता. MoCA ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह नियम पूरी तरह सुरक्षा के हित में है.
यह भी पढ़ें: इधर ट्रंप ने मादुरो को पहनाई हथकड़ी, उधर Elon Musk ने वेनेजुएला में एक महीने के लिए फ्री कर दी ये सर्विस
Latest Stories
ग्रैविटी को मात देने चले जोमैटो के Deepinder Goyal, कनपटी पर लगाते हैं ये डिवाइस; जानें कैसे करता है काम
डिजिटल दुनिया का नया आतंक… हैदराबाद में 7 करोड़ की साइबर ठगी ने मचाया हड़कंप
तैयार हो रहा है देश का Suryastra, लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम होगी सेना, जानें कौन बना रहा है और क्या है खासियत
