गोल्डन आवर से प्रेरित होकर बनाया ऐसा ऐप, जीत गए एप्पल पुरस्कार, जानें कौन हैं भारतीय डेवलपर
एक भारतीय डेवलपर राजा वी ने लुमी ऐप बनाया है, जो सूर्य और चंद्रमा की रोशनी ट्रैक करता है और मौसम की जानकारी देता है. इस ऐप ने 2024 में Apple Watch App of the Year पुरस्कार जीता.
गोल्डन आवर से प्रेरित होकर एक भारतीय डेवलपर ने ऐसा ऐप बनाया कि उसे एप्पल का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल गया. हम बात कर रहे हैं राजा वी की, जो कि डिग्री से मैकेनिकल इंजीनियर हैं, लेकिन पेशे से डेवलपर हैं. उनके द्वारा बनाई गई ऐप लुमी ने 2024 में एप्पल वॉच ऐप ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.
लुमी ऐप क्या है?
लुमी ऐप यूजर्स को सूर्य की रोशनी का ट्रैक करने और दिन के प्राकृतिक रिदम के अनुसार अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाने में मदद करता है. इस ऐप में सूर्य और चंद्रमा की रोशनी को ट्रैक करने के साथ-साथ मौसम की जानकारी देने वाले फीचर्स भी हैं. यह ऐप यूजर्स से मिली फीडबैक के आधार पर समय के साथ और बेहतर हुआ है और अब दुनियाभर में इसका इस्तेमाल हो रहा है.
गोल्डन आवर से प्रेरित होकर बनाया गया ऐप
इस ऐप को बनाने की कहानी भी दिलचस्प है. राजा को फोटोग्राफी का शौक था और वह तस्वीरें लेने के लिए गोल्डन आवर का इंतजार करते थे. इसी समय में सबसे बेहतरीन रोशनी मिलती थी. इस अनुभव से प्रेरित होकर उन्होंने लुमी ऐप बनाने का आइडिया सोचा.
कस्टमाइजेशन और उपयोग
लुमी ऐप में एप्पल वॉच के लिए खास फीचर्स होते हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. राजा ने इसके बारे में बताया कि आजकल लोग इस ऐप का उपयोग अपनी दिनचर्या, स्वास्थ्य और रचनात्मक कार्यों के लिए करते हैं. चाहे वह फोटोग्राफर हो या हाइकर, लुमी ऐप हर किसी के लिए उपयोगी है.
ऐप का डिजाइन और मौसम की जानकारी
राजा का कहना है कि लुमी का डिजाइन पूरी तरह से प्रकृति से प्रेरित है. इसका इंटरफेस दिनभर बदलता रहता है, जो वास्तविक मौसम की स्थितियों को दर्शाता है. इसके अलावा, Apple Weather के साथ इंटीग्रेशन से यह ऐप यूजर्स को मौसम की जानकारी तुरंत देता है, जिससे बाहरी गतिविधियों के लिए सही समय का पता चलता है.
पहले भी जीत चुके हैं पुरस्कार
लुमी के अलावा, राजा ने Calzy नाम का ऐप भी बनाया था, जिसे 2018 में Apple Design Award मिला था। इसके अलावा, उनका एक और ऐप Currenzy भी है, जो मुद्रा बदलने का काम करता है। अब उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट है लुमी को VisionOS और Apple Vision Pro पर लाना.