भारत के पास है पाक को रोकने का पूरा इंतजाम, राफेल से लेकर ब्रह्मोस तक सब तैयार; जानें कितनी है पावर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव अब युद्ध की शल्क में आ गया है. 8 मई की रात को हालात बेहद गंभीर हो गए जब दोनों देशों की ओर से मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए गए. भारत ने अपनी मजबूत डिफेंस सिस्टम की बदौलत कई हमलों को नाकाम किया. आइए उन्हीं मिसाइलों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Rafale to Brahmos and Barak Indian Missile: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव अब युद्ध की शक्ल ले चुका है. दोनों ही देशों की ओर से मिसाइलें दागी जा रही है. गुरुवार, 8 मई की रात को माहौल काफी गंभीर हो गया था. पाकिस्तान की ओर से आने वाले मिसाइल और ड्रोन को भारत ने निरस्त करने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है. भारत अपनी डिफेंस सिस्टम की मदद से तमाम हमलों को नाकाम कर रहा है. इसी कड़ी में हम आपको भारत के पास मौजूद मिसाइलों की जानकारी देने वाले हैं जिसका इस्तेमाल या तो इस युद्ध में हो सकता है या हो रहा है. हम आपको इन मिसाइलों की ताकत, उनकी गति, उनकी रेंज जैसे तमाम पहलुओं के बारे में बताने वाले हैं.
राफेल
राफेल एक अत्याधुनिक मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है. यह हवा, समुद्र और जमीनी टारगेट्स को एक साथ खत्म करने में सक्षम रखने वाला फाइटर जेट है. इसकी रेंज 3,700 किमी की है. इसकी स्पीड 1.8 मैक (लगभग 2,222 किमी/घंटा) है. ये 2 इंजन से लैस है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि राफेल दुश्मन के रडार और मिसाइलों से बचने में सक्षम है.

ब्रह्मोस मिसाइल
यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी से मिलाकर रखा गया है. यह विश्व की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है. इसकी गति की बात करें तो वह 2.8 से 3.0 मैक (लगभग 3,700 किमी/घंटा) का है. वहीं इसकी रेंज भी काफी व्यापक है, ब्रह्मोस का रेंज 290 किमी से 800 किमी तक का है. इसको लॉन्च करने के लिए किसी अलग प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है, ये मिसाइल जमीन, समुद्र, वायु और पनडुब्बी से भी लॉन्च हो सकती है.

Barak-8/MRSAM
MRSAM यानी मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल, भारत और इजरायल की ओर से संयुक्त रूप से विकसित लंबी दूरी की सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (SAM) है. इसे भारत में Barak-8 नाम से भी जाना जाता है. ये मिसाइल विमान, हेलीकॉप्टर, एंटी-शिप मिसाइलों और यूएवी सहित कई तरह के हवाई खतरों को रोकने के लिए डिजाइन की गई है. मिसाइल की रेंज 70-100 किलोमीटर की है. ये एक साथ कई टारगेट पर निशाना कर सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है 360 डिग्री सिक्योरिटी कवरेज है.

आकाश मिसाइल
आकाश मिसाइल सिस्टम भारत ने विकसित किया है, ये एक सतह से हवा यानी सरफेस-टू-एयर में मार करने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 25 किमी से 30 किमी तक की है. वहीं आकाश मिसाइल की गति 2.5 मैक (लगभग 3,000 किमी/घंटा) है. ये मिसाइल एक साथ कई टारगेट्स को ट्रैक और इंगेज कर सकती है.

SCALP मिसाइल
ये मिसाइल फ्रांस और UK ने बनाई है. यह एक लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल है. इस मिसाइल का वजन 1300 किमी और लंबाई 5.1 मीटर है. यह गहराई में स्थित दुश्मन के बंकर, रडार, रनवे और हाई-वैल्यू टारगेट्स पर हमला करने में सक्षम है. इसकी रेंज 250 किमी से 560 किमी तक का है. इसकी लॉन्चिंग राफेल फाइटर जेट के जरिये की जा सकती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह मिसाइल रडार से बचने में सक्षम है.

Latest Stories

पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, नागरिक विमानों की आड़ में किया ड्रोन हमला; पंजाब में 3 लोग घायल

IMF मीटिंग में पाकिस्तान के बेलआउट पर भारत वोटिंग में नहीं हुआ शामिल, टेरर फंडिंग को लेकर उठाया सवाल

भारत-पाक तनाव के बीच सरकार की चेतावनी, खाद्यान भंडार पर्याप्त, जमाखोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई
