क्रिकेटर और बिजनेसमैन के नाम पर चल रहा था बड़ा घोटाला, मेटा ने हटाए 23000 से ज्यादा पेज और अकाउंट
सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब केवल पोस्ट शेयर करने तक सीमित नहीं रहा. दुनिया भर में यह ठगी और जालसाजी का नया मैदान बनता जा रहा है. एक बड़ी टेक कंपनी ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है जिसने लाखों यूजर्स को चौंका दिया है. पूरा मामला चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया अब सिर्फ बातचीत या मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा. यह धोखेबाजों के लिए भी एक बड़ा हथियार बनता जा रहा है. खासकर निवेश के नाम पर लोगों को झांसा देने के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसी कड़ी में फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मार्च महीने में 23,000 से ज्यादा फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिया है, जो भारत और ब्राजील के यूजर्स को निशाना बनाकर फर्जी निवेश स्कीम का जाल बुन रहे थे.
गंभीर थी ठगी की रणनीति
Meta के अनुसार, यह स्कैमर्स सोशल मीडिया पर मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियों, बिजनेस लीडर्स और फाइनेंस एक्सपर्ट्स के deepfake वीडियो बनाकर लोगों को फंसाते थे. ये वीडियो फर्जी निवेश ऐप्स और जुए से जुड़ी वेबसाइटों का प्रचार करते थे. लोगों को “इन्वेस्टमेंट एडवाइस” के नाम पर मैसेजिंग ऐप्स पर ले जाया जाता और एक नकली वेबसाइट पर भेजा जाता जो दिखने में Google Play Store जैसी होती थी, ताकि लोग वहां से स्कैम ऐप डाउनलोड कर लें.
निवेश और पेमेंट स्कैम का ट्रेंड
Meta ने कहा कि ऐसे निवेश स्कैम आम तौर पर जल्दी और आसान मुनाफे का लालच देकर लोगों को लुभाते हैं. इनमें क्रिप्टोकरेंसी, रियल एस्टेट या शेयर मार्केट जैसे विकल्पों में “एक्सक्लूसिव ऑफर” देने की बात की जाती है. वहीं, पेमेंट स्कैम में फेसबुक मार्केटप्लेस जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एडवांस पेमेंट लेकर फ्रॉड किया जाता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से Meta ने बताया कि वह भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों जैसे दूरसंचार विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग और साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के साथ मिलकर लोगों को डिजिटल सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहा है.
यह भी पढ़ें: पाक को फिदायीन नहीं, याद आ रहा है सुसाइड ड्रोन; जानें भारत को कहां से मिली नागास्त्र-खड्ग की ताकत
फेसबुक पर अब सुरक्षा टूल्स भी
कंपनी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ सेफ्टी टूल्स के बारे में भी बताया जो स्कैम की पहचान और रोकथाम में मदद करते हैं, जैसे Messenger में वॉर्निंग फीचर्स.
Latest Stories

भारत में मस्क के स्टारलिंक की एंट्री का रास्ता साफ, मिली हरी झंडी, अब गांवों तक पहुंचेगा हाईस्पीड इंटरनेट

ऑनलाइन टास्क के नाम पर शख्स से 24 लाख की ठगी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होंगे फ्रॉड का शिकार

मॉक ड्रिल से पहले फोन में जरूर कर लें ये सेटिंग, नहीं तो मिस कर जाएंगे इमरजेंसी अलर्ट
