भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होगी Nothing Phone 3a Lite, मिलेगा कई दमदार फीचर; जानें क्या होगी कीमत

Nothing Phone 3a Lite भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है और इसमें कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन, Glyph इंटरफेस, 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया गया है. फोन में 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

नथिंग फोन 3ए लाइट Image Credit: x.com/Nothing

Nothing Phone 3a Lite: भारत का स्मार्टफोन मार्केट 27 नवंबर को एक और दिलचस्प लॉन्च देखने वाला है, क्योंकि Nothing अपने नए Nothing Phone 3a Lite को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. यह मॉडल कंपनी की लोकप्रिय Phone 3a सीरीज का बजट-फ्रेंडली वर्जन माना जा रहा है, जिसे ग्लोबल मार्केट में हाल ही में पेश किया गया था. भारत में इसके लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कंपनी कर चुकी है. फोन में कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया जाएगा, जिसे Glyph LED इंटरफेस के साथ पेश किया जाएगा. डिजाइन के मामले में यह डिवाइस प्रीमियम फील देता है और मिड-रेंज सेगमेंट में इसे अलग पहचान दिलाने वाला है.

हालांकि कम्पनी ने भारत में कीमत की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन ग्लोबल प्राइसिंग के आधार पर इसके प्राइस का अनुमान 24000 रुपया से 28000 रुपया के बीच लगाया जा रहा है.

प्रीमियम ट्रांसपेरेंट डिजाइन

Nothing Phone 3a Lite में 6.77-inch का FHD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले लगभग बिना बेजल के डिजाइन के साथ आता है, जो गेमिंग से लेकर लंबे समय तक वीडियो स्ट्रीमिंग तक बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देता है. कंपनी हमेशा की तरह डिजाइन को अपनी सबसे बड़ी USP बना रही है और यह फोन भी इसमें कोई कमी नहीं छोड़ता.

परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया गया है, जो 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है. यह चिपसेट पावर एफिशिएंसी के साथ स्मूद मल्टीटास्किंग का अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है. फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. खास बात यह है कि इसमें microSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जो 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट करता है.

कंपनी का Glyph Light इंटरफेस इस बार भी एक बड़े हाइलाइट के रूप में मौजूद रहेगा, जो नोटिफिकेशन्स, चार्जिंग इंडिकेटर्स और कस्टम लाइट पैटर्न्स का अनुभव देता है.

ट्रिपल कैमरा सेटअप

Nothing Phone 3a Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें शामिल हैं:

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो होल-पंच कटआउट में स्थित है.

5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग दी गई है, जिसके जरिए यूजर अपने earbuds जैसे छोटे गैजेट्स को सीधे फोन से चार्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने किया बड़ा अपडेट: iOS में मल्टी-अकाउंट सपोर्ट से लेकर चैनल एडमिन नोटिफिकेशन तक, जानें यूजर्स के लिए क्या बदला