सेमीकंडक्टर से लेकर डिफेंस तक इन कंपनियों पर रख सकते हैं नजर, 5 वर्षों में दिया 43000% तक रिटर्न; मजबूत है फ्यूचर प्लान
भारत के तेजी से बढ़ते ग्रोथ सेक्टर्स जिसमें सेमीकंडक्टर से लेकर डिफेंस तक शामिल हैं, निवेशकों के लिए बड़े अवसर लेकर आ रहे हैं. कई प्रमुख कंपनियों ने पिछले 5 वर्षों में 656 से लेकर 43370 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. मजबूत सरकारी नीतियों, बढ़ते कैपेक्स और इनोवेशन–ड्रिवन बिजनेस मॉडल्स ने इन सेक्टर्स को हाई–ग्रोथ जोन में बदल दिया है.
High Growth Sector stock: भारत की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी (वित्त वर्ष 2024–2025) के आसपास रहने का अनुमान है, जो इसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ते प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करता है. बदलते ग्लोबल सप्लाई चेन ट्रेंड्स, मजबूत घरेलू डिमांड और सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव जैसी नीतियों ने कई इंडस्ट्री को हाई ग्रोथ की ओर तेजी से आगे बढ़ाया है. इस विकास यात्रा में कुछ सेक्टर ऐसे हैं जहां न सिर्फ भारी अवसर मौजूद हैं, बल्कि अनेक कंपनियां अपने–अपने क्षेत्र में लीडर बनने के लिए मजबूत स्थिति बना रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन हाई ग्रोथ सेक्टर की कंपनियों के बारे में जिनपर आप नजर रख सकते हैं.
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री
भारत ने ग्लोबल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का हिस्सा बनने के लिए इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन यानी ISM की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य डिजाइन से लेकर पैकेजिंग तक एक पूरा इकोसिस्टम तैयार करना है. इस सेक्टर में प्रमुख फोकस कंपनी के रूप में Kaynes Technology India Ltd उभरकर सामने आई है, जिसके शेयर पिछले 5 वर्षों में 656.23 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं. कंपनी अपनी IOT, ऑटोमोटिव, मेडिकल और डिफेन्स एप्लिकेशन्स में मजबूत भूमिका निभा रही है.
डिफेंस सेक्टर
भारत दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है और डिफेंस सेक्टर में हाल के वर्षों में तेजी से निवेश बढ़ा है. वित्त वर्ष 2026 के केंद्रीय बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.81 लाख करोड़ रुपया आवंटित किया गया, जो 9.5 फीसदी सालाना बढ़ोतरी है. इस सेक्टर में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड यानी BEL लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 1050 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. आंध्र प्रदेश में 920 एकड़ में बन रहा डी एस आई सी परिसर मिसाइल सिस्टम, राडार और अनमैन्ड सिस्टम पर आधारित भविष्य की क्षमताओं को और मजबूत बनाएगा.
ग्रीन एनर्जी सेक्टर
भारत वर्ष 2070 तक नेट–जीरो लक्ष्य के लिए तेजी से काम कर रहा है. दिसंबर 2024 तक 462 G W इंस्टॉल्ड पावर क्षमता में करीब 45 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी का है. वारी रिन्यूएबल्स इस क्रांति का प्रमुख हिस्सा है. कंपनी की 18.7 G W मॉड्यूल क्षमता और 100 G W से अधिक प्रोजेक्ट पाइपलाइन इसे तेजी से बढ़ते क्लीन एनर्जी मार्केट में मजबूती प्रदान करती है. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 43370 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Incred की अगुवाई में OYO ने जुटाए ₹125 करोड़, 12 होटल अधिग्रहण का प्लान; प्रीमियम सेगमेंट में एक्सपेंशन की तैयार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Adani Power, SBI, HUL सहित इन 10 स्टॉक्स से रिटेल निवेशकों ने खींचा हाथ, जमकर की सेलिंग; जानें कितनी बची हिस्सेदारी
डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी, 6 कंपनियों ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान; देखें पूरी लिस्ट
1 साल में सैकड़ों फीसदी का रिटर्न! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, किया मालामाल
