इन 5 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशक लट्टू, लगातार 4 तिमाही से बढ़ा रहे हिस्सेदारी; जानें कैसी है रिटर्न हिस्ट्री

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने लगातार चार तिमाहियों तक भारत की चुनिंदा कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एयरपोर्ट, रिटेल, मीडिया, स्पेशियलिटी केमिकल्स और एग्री-इनपुट जैसे सेक्टर्स में बढ़ता विदेशी निवेश यह संकेत देता है कि ग्लोबल मार्केट भारत की आर्थिक मजबूती और लंबी अवधि की विकास क्षमता पर लगातार भरोसा जता रहा है.

विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी Image Credit: @Canva/Money9live

FIIs Increase Stake Qtr: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले चार तिमाहियों में भारत की कई चुनिंदा कंपनियों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह रुझान दिखाता है कि दुनिया भर के बड़े निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती, स्थिरता और डेवलपमेंट कैपेसिटी पर भरोसा जता रहे हैं. चाहे बात एयरपोर्ट सेक्टर की हो, केमिकल, मीडिया, रिटेल या कृषि-इनपुट की, हर क्षेत्र में FIIs की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. यह न केवल कंपनियों के बिजनेस मॉडल की मजबूती को दर्शाता है, बल्कि भारतीय बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश अवसरों को लेकर विदेशी विश्वास को भी मजबूत करता है. नीचे जानिए वे 5 कंपनियां जिनमें FIIs ने लगातार चार क्वार्टर तक निवेश बढ़ाया है.

GMR Airports Ltd

पहली कंपनी है GMR Airports Ltd, जो भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों का संचालन करती है और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स में भी शामिल है. इंजीनियरिंग, सुरक्षा सेवाओं और एयरक्राफ्ट MRO जैसे क्षेत्रों में इसकी उपस्थिति ने इसे एविएशन सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाया है. दिसंबर 2024 में 14.86 फीसदी रही FII हिस्सेदारी सितंबर 2025 तक बढ़कर 17.08 फीसदी हो गई. यह संकेत देता है कि विदेशी निवेशकों को GMR की लॉन्ग टर्म विकास योजनाओं और एयरपोर्ट इकोसिस्टम में इसके विस्तार पर भरोसा है. पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 313 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार, 21 नवंबर को कंपनी के शेयर 104 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए.

Vishal Mega Mart

दूसरी कंपनी है Vishal Mega Mart, जो देशभर में एक बड़े वैल्यू रिटेल नेटवर्क के रूप में जानी जाती है. यह मुख्य रूप से मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग को किफायती रेंज में कपड़े, FMCG और घरेलू सामान उपलब्ध कराती है. इसकी तेजी से बढ़ती स्टोर चेन और डिजिटल उपस्थिति ने FIIs की दिलचस्पी को काफी बढ़ा दिया है. दिसंबर 2024 में 6.58 फीसदी की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 15.40 फीसदी तक पहुंच गई, जो तेज बढ़ोतरी को दर्शाता है. यह बताता है कि विदेशी निवेशक इसे भविष्य का मजबूत रिटेल दिग्गज मान रहे हैं. लिस्टिंग के बाद से (दिसंबर, 2024), स्टॉक 25 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का भाव 130.92 रुपये दर्ज किया गया.

Zee Entertainment Enterprises

तीसरी कंपनी Zee Entertainment Enterprises है, जो टीवी, डिजिटल, फिल्म और संगीत जैसे कई कंटेंट फॉर्मेट्स में अग्रणी मीडिया कंपनी है. भारत ही नहीं, बल्कि 190 से अधिक देशों में इसका कंटेंट देखा जाता है. पिछले कुछ समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ते कदम और कंपनी की लगातार पुनर्गठन रणनीतियों ने विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. इसी वजह से FII हिस्सेदारी दिसंबर 2024 के 20.05 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 25.43 फीसदी हो गई. पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 47.56 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. स्टॉक 98 रुपये पर ट्रेड करते हुए देखा गया.

Navin Fluorine International

चौथी कंपनी Navin Fluorine International है, जो फ्लोरीन-आधारित स्पेशियलिटी केमिकल्स में भारत की लीडिंग कंपनी मानी जाती है. इसका R&D-ड्रिवन मॉडल और ग्लोबल मार्केट्स- जैसे यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में मजबूत पकड़ इसे विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. दिसंबर 2024 में 18.55 फीसदी रही FII हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 22.15 फीसदी तक पहुंच गई. यह तेजी दर्शाती है कि ग्लोबल स्पेशियलिटी केमिकल्स की मांग और कंपनी की क्षमता, दोनों पर FIIs का भरोसा बढ़ रहा है. पिछले 5 सालों में स्टॉक का भाव 131 फीसदी उछला है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5,973 रुपये पर ट्रेड करते हुए दर्ज किया गया.

Coromandel International

पांचवीं कंपनी है Coromandel International, जो कृषि क्षेत्र के लिए फर्टिलाइजर, क्रॉप प्रोटेक्शन और बायो-प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है. यह देश की सबसे बड़ी फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर निर्माता कंपनियों में से एक है. लगातार बढ़ते किसान-उन्मुख बिजनेस और ग्रामीण बाजार में इसकी मजबूत स्थिति ने FIIs को आकर्षित किया है. दिसंबर 2024 में 8.33 फीसदी रही हिस्सेदारी सितंबर 2025 में बढ़कर 14.45 फीसदी हो गई. यह साफ संकेत है कि विदेशी निवेशक कृषि क्षेत्र की स्थिर मांग और कंपनी की विविधीकृत रणनीति पर भरोसा कर रहे हैं. पिछले 5 सालों में स्टॉक का भाव 190 फीसदी तक बढ़ा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक का भाव 2,262 रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Adani Power, SBI, HUL सहित इन 10 स्टॉक्स से रिटेल निवेशकों ने खींचा हाथ, जमकर की सेलिंग; जानें कितनी बची हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.