अक्टूबर में स्मार्टफोन बाजार रहेगा गुलजार, OnePlus, Vivo और Oppo जैसी कंपनियां लॉन्च करेंगी फोन; मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
अक्टूबर 2025 में स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. OnePlus, Vivo, Oppo और iQOO जैसी कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. इन डिवाइसों में मिलेगा पावरफुल Snapdragon और Dimensity प्रोसेसर, शानदार 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स. जानें कौन-कौन से मॉडल लॉन्च होंगे और किसमें मिलेगा बेहतरीन परफॉर्मेंस व फोटोग्राफी अनुभव.
October 2025 smartphone launch: अक्टूबर 2025 का महीना स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. त्योहारी सीजन से ठीक पहले, दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियां एक के बाद एक अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. OnePlus, Vivo, Oppo और iQOO जैसे ब्रांड्स नए प्रोसेसर, रिवॉल्यूशनरी कैमरा सिस्टम और लंबी चलने वाली बैटरियों के साथ उपभोक्ताओं को लुभाने आ रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से फोन हैं जो अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं.
OnePlus 15
इस महीने की सबसे अधिक प्रतीक्षित लॉन्च में से एक है OnePlus 15. इस स्मार्टफोन के सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका पावरहाउस Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होगा, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ काम करेगा. यूजर्स को तेज अनुभव देने के लिए डिवाइस में 6.78-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 165Hz के अत्याधुनिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
इससे गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव और भी समृद्ध हो जाएगा. फोटोग्राफी के मामले में OnePlus 15 एक ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम से लैस होगा. साथ ही हैवी यूजर्स के लिए 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी.
Vivo X300 Pro
Vivo ने अपनी X300 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर 13 अक्टूबर घोषित कर दी है. Vivo X300 Pro में कंपनी की फोटोग्राफी पर पकड़ और मजबूत होती दिख रही है. इस डिवाइस में एक शानदार 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए जाने की अटकलें हैं, जो लो-लाइट और जूम फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जा सकता है. इसकी कमान MediaTek के Dimensity 9500 चिपसेट के हाथों में होगी, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मिलकर काम करेगा. Vivo हमेशा से कैमरा इनोवेशन में अग्रणी रहा है और X300 Pro इसी रणनीति की अगली कड़ी साबित होगा.
iQOO 15
iQOO ने अपने 15 मॉडल को स्पष्ट रूप से गेमिंग-फोकस्ड फ्लैगशिप के रूप में पोजिशन किया है. इस डिवाइस में गेमर्स को 6.8-इंच का 2K रिजॉल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz होगी. इस पर गेम खेलना एक दमदार अनुभव होगा. इसे Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 12GB RAM का पावर मिलेगा. लंबे गेमिंग सत्रों के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है. डिवाइस के डिजाइन में RGB लाइटिंग एलिमेंट्स शामिल हो सकते हैं, जो गेमिंग एन्थूजियास्ट्स को आकर्षित करेंगे.
Oppo Find X9 Ultra
Oppo अपना Find X9 Ultra 16 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन में भी Vivo की तरह ही MediaTek का Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जाना तय माना जा रहा है, साथ ही 12GB RAM और 256GB स्टोरेज भी मिलेगी. कैमरा सेगमेंट में Oppo भी पीछे नहीं रहना चाहता और इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 200MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है. यह फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कंपनी के नए ColorOS 16 के साथ चलेगा, जो यूजर एक्सपीरियंस को और भी सहज बनाएगा.
यह भी पढ़ें: समय रैना, कैरीमिनाटी नहीं ये हैं सबसे अमीर YouTuber, ₹665 करोड़ नेट वर्थ के साथ मारी बाजी; कई क्रिएटर्स रह गए पीछे