केरल में डेटिंग ऐप से युवा के साथ यौन शोषण का मामला, 14 आरोपी गिरफ्तार

केरल में एक 16 वर्षीय लड़के के साथ डेटिंग ऐप के माध्यम से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पुलिस ने 14 आरोपियों पर कार्रवाई की है और बच्चों को डिजिटल लत व अपराधों से बचाने के लिए अपने डी-डैड कार्यक्रम को विस्तार देने का निर्णय लिया है.

Cyber Fraud Image Credit: Canva

केरल में एक 16 साल के लड़के के साथ डेटिंग ऐप के जरिए यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस घटना ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के खतरों को उजागर किया है. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने अपने डिजिटल डी-एडिक्शन (डी-डैड) प्रोग्राम को और विस्तार देने का फैसला किया है, ताकि बच्चों को डिजिटल लत और इससे जुड़े अपराधों से बचाया जा सके.

डेटिंग ऐप के जरिए हो रहा शोषण

पुलिस के अनुसार, 16 साल के एक लड़के को डेटिंग ऐप के जरिए कुछ लोगों ने दोस्ती का झांसा देकर फंसाया और उसके साथ यौन शोषण किया. जांच में पता चला कि पीड़ित लड़का लगभग दो साल से फर्जी प्रोफाइल बनाकर इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा था.

पुलिस ने 2023 में डी-डैड प्रोग्राम शुरू किया था, जो बच्चों को ऑनलाइन गेम्स, सोशल मीडिया और पॉर्नोग्राफी की लत से बचाने के लिए देश का पहला ऐसा प्रयास है. वर्तमान में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोच्चि, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर में इसके छह केंद्र चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान! आपका NRI दोस्त हो सकता है साइबर ठग , ठगी से ऐसे बचें, सरकार ने जारी की चेतावनी

सरकार का जवाब

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल के विधानसभा सत्र में डिजिटल लत का मुद्दा उठा. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि जनवरी 2021 से 9 सितंबर 2025 तक मोबाइल और इंटरनेट के दुरुपयोग के कारण 41 बच्चों ने आत्महत्या की. इस दौरान 30 बच्चों को यौन अपराधों या नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों में शामिल पाया गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.

यदि ठगी हो जाए तो क्या करें?

यदि आप इस तरह की साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर कॉल करें. इस नंबर पर फोन करके आप फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं और अपने पैसे को फ्रीज करवाने की कोशिश कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन 24×7 उपलब्ध है. आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें. cybercrime.gov.in` पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें लेन-देन के बारे में बताएं ताकि वे आगे की कार्रवाई कर सकें. स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं.