BSNL यूजर्स जल्द उठा पाएंगे हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ, 6 से 8 महीने में 4G टावर 5G में होंगे अपग्रेड

भारत ने अपने स्वदेशी 4G नेटवर्क के जरिए ग्लोबल तकनीकी क्लब में प्रवेश किया है. टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL के 4G टावर्स को अगले 6–8 महीनों में 5G में अपग्रेड किया जाएगा. इससे पूरे देश में तेज, भरोसेमंद और एंड-टू-एंड हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी.

BSNL4G नेटवर्क. Image Credit: AI Bing

BSNL 4G Towers Upgrade in 5G: भारत ने अपने डोमेस्टिक 4G नेटवर्क के जरिए दुनिया के चुनिंदा देशों के तकनीकी क्लब में जगह बना ली है. देश के टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार, 5 अक्टूबर को बताया कि BSNL के 4G टावर्स को अगले 6–8 महीनों में 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जाएगा. इसका मतलब है कि जल्द ही पूरे देश में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

भारत ने खुद का 4G स्टैंडर्ड किया तैयार

सिंधिया ने कहा कि भारत अब ग्लोबल 4G तकनीक क्लब में शामिल हो गया है, जो पहले सिर्फ पांच कंपनियों- Huawei, ZTE, Samsung, Nokia और Ericsson तक सीमित था. यह कंपनियां स्वीडन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और चीन की हैं. भारत ने अब अपने स्वदेशी 4G स्टैंडर्ड के जरिए देशभर में 92,564 टावर्स लगा दिए हैं, जो कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से अरुणाचल प्रदेश तक फैले हैं. मंत्री ने कहा, “आज भारत ने खुद का 4G मानक तैयार कर तकनीकी नवाचार और आत्मनिर्भरता का परिचय दिया है. लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे. अगले छह से आठ महीनों में हम इन टावर्स को 5G नेटवर्क में बदल देंगे, जिससे पूरे देश में एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क कैपेसिटी उपलब्ध होगी.”

ग्लोबल चुनौतियों के बीच भारत का मजबूत प्रदर्शन

सिंधिया ने कहा कि दुनिया में हाल के वर्षों में जियोपॉलिटिकल अस्थिरता, युद्ध और व्यापार में दिक्कतों ने आर्थिक बाधाएं पैदा की हैं. इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक अनिश्चितताएं हर देश के लिए चिंता का विषय बनी हैं. सिंधिया ने कहा, “इन चुनौतियों के बीच भारत ने FY25-26 की पहली तिमाही में 7.8 फीसदी GDP ग्रोथ दर्ज करके साबित कर दिया कि अस्थिरता भी अवसर बन सकती है. भारत अब ग्लोबल साउथ का एक केंद्रीय फोकस बन गया है.”

“तकनीक और इनोवेशन का केंद्र है भारत”

टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि भारत में इनोवेशन का माहौल तेजी से विकसित हो रहा है. देश में वैश्विक तकनीकी दिग्गज और घरेलू स्टार्टअप्स दोनों एक्टिव हैं. मोबाइल फोन निर्माण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. सिंधिया ने बताया कि आने वाले India Mobile Congress (IMC) 2025 में 150 देशों से करीब 7,000 प्रतिनिधि और 1,500 प्रदर्शक शामिल होंगे. यहां 4G और 5G के 1,000 से ज्यादा इस्तेमाल केस, AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और दूसरी नई तकनीकें दिखाई जाएंगी. यह भारत की कम्युनिकेशन और सेमिकंडक्टर वैल्यू चेन की शक्ति को भी निखारेगा.

ये भी पढ़ें- Wikipedia को टक्कर देने आ रहा है एलन मस्क का ‘Grokipedia’, AI-आधारित इस प्लेटफॉर्म की जानें खासियत