OnePlus Turbo 6 सीरीज लॉन्च, 9000mAh की दमदार बैटरी, गेमिंग और परफॉर्मेंस पर है फोकस; जानें फीचर्स
OnePlus ने Turbo 6 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में 9,000mAh की विशाल बैटरी, AMOLED डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस दी गई है. भारत में इसके OnePlus Nord 6 के नाम से जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.
OnePlus Turbo 6 Series Launched: OnePlus ने अपनी नई Turbo 6 सीरीज के साथ बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा दांव खेला है. OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V दोनों ही स्मार्टफोन्स में 9,000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो आज के समय में किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरियों में से एक मानी जा रही है. कंपनी का दावा है कि ये फोन भारी गेमिंग और लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग के बावजूद आसानी से करीब दो दिन तक चल सकते हैं.
डिस्प्ले?
Turbo 6 सीरीज का टॉप मॉडल OnePlus Turbo 6 है, जिसमें बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन ज्यादा गर्म नहीं होता. फोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 330Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें PWM और DC डिमिंग दोनों का सपोर्ट मौजूद है, जबकि डिस्प्ले की सुरक्षा Oppo के Crystal Shield ग्लास से की गई है.
परफॉर्मेंस और कैमरा?
परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus Turbo 6 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में शामिल करता है. इसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है. कैमरा सेटअप इस फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट नहीं है, लेकिन जरूरत के हिसाब से ठीक-ठाक है. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलता है. इसके अलावा इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, NFC, Wi-Fi 7 जैसे फीचर्स मिलते हैं. खास बात यह है कि फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K तक की वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है, जो इसे काफी मजबूत बनाती है.
OnePlus Turbo 6V
वहीं, OnePlus Turbo 6V थोड़ा हल्का वर्जन है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भी वही 9,000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. डिस्प्ले साइज और रेजोल्यूशन Turbo 6 जैसा ही है, लेकिन इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक सीमित है. कैमरा, सॉफ्टवेयर और बाकी फीचर्स लगभग एक जैसे ही रखे गए हैं. कुल मिलाकर, OnePlus Turbo 6 उन यूजर्स के लिए है जो हाई-परफॉर्मेंस, स्मूथ गेमिंग और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं. वहीं, Turbo 6V उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो कम कीमत में लगभग वही एक्सपीरिएंस चाहते हैं.
चीन में हुई लॉन्चिंग, भारत में कब?
फिलहाल यह सीरीज सिर्फ चीन में लॉन्च हुई है, लेकिन उम्मीद है कि OnePlus Turbo 6 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 6 के नाम से पेश किया जा सकता है, जिसमें भारत भी शामिल है. पहले भी OnePlus अपने Turbo मॉडल्स को Nord सीरीज में रिब्रांड कर चुका है. हालांकि ग्लोबल वर्जन में बैटरी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी देने वाला फोन हो सकता है. OnePlus Nord 6 के इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है. अगर आप दमदार परफॉर्मेंस और भरोसेमंद बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए इंतजार करने लायक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- SBI YONO के नाम पर चूना लगा रहे ठग, आधार अपडेट के नाम पर चल रहा खेल, हो जाएं सावधान