कंप्यूटर में बदल जाएगा आपका टीवी, कमाल की है रिलायंस जियो की ये टेक्नोलॉजी

रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया है, जिससे घरों के स्मार्ट टीवी को आसानी से कंप्यूटर में बदला जा सकेगा. इस टेक्नोलॉजी का नाम है जियो क्लाउड पीसी.

जियो क्लाउड पीसी Image Credit: Money9

अगर आपके घर में लगा स्मार्ट टीवी कंप्यूटर में बदल जाए और आप उसका इस्तेमाल भी आसानी करें. अगर ऐसा फीचर आ जाए तो आपको बोनस मिलने जैसा तो फील होगा ही. इसलिए आपको बता दें कि ऐसी टेक्नोलॉजी देश में जल्द ही आ जाएगी. रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया है, जिससे घरों के स्मार्ट टीवी को आसानी से कंप्यूटर में बदला जा सकेगा. इस टेक्नोलॉजी का नाम है जियो क्लाउड पीसी. इस टेक्नोलॉजी के जरिए आपका स्मार्ट टीवी कंप्यूटर में बदल जाएगा.

कितना आएगा खर्च

इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए आपको मात्र कुछ सौ रुपये खर्च करने होंगे और स्मार्ट टीवी को कंप्यूटर में कन्वर्ट कर सकेंगे. इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट टीवी, टाइपिंग की-बोर्ड, माउस और जियो क्लाउड पीसी ऐप की जरूरत होगी. साधारण टीवी भी जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स के जरिए कंप्यूटर बन सकते हैं.

दरअसल, जियो क्लाउड पीसी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए कोई भी टीवी इंटरनेट के माध्यम से क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ सकेगा. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. यूजर को ऐप में लॉगिन करना होगा और क्लाउड में स्टोर पूरा डेटा सामने टीवी पर नजर आने लगेगा.

क्लाउड पर होगा डेटा

ईमेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेसेंटेशन जैसे कंप्यूटर पर किए जा सकने वाले सारे काम घर के टीवी पर आसानी हो सकेंगे. आसान भाषा में समझें, तो सारा डेटा क्लाउड पर होगा और टीवी के ज़रिए सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स जैसी सर्विस का इस्तेमाल आप कर सकेंगे.

कारगर साबित होगी ये टेक्नोलॉजी

देश के मीडिल क्लास परिवारों की कंप्यूटर तक पहुंच मुश्किल से होती है. ऐसे में यह टेक्नोलॉजी उनके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है. क्लाउड कंप्यूटिंग की क्षमता जरूरत के हिसाब से घटाई बढ़ाई जा सकती है. इसमें डेटा रिकवरी भी आम कंप्यूटर के मुकाबले काफी आसान है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

टीवी के साथ-साथ इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. रिलायंस जियो अभी इस ऐप की लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इसे मार्केट में उतारा जा सकता है.