ये हैं 5000 रुपये से कम के स्मार्ट फीचर फोन, UPI से लेकर फेसबुक तक के मिल रहे फीचर्स
अगर आप ऐसे मोबाइल फोन की तलाश में हैं, जो कम बजट में अधिक फीचर दें, तो आज हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जो 5,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. इनकी मदद से आप न सिर्फ यूट्यूब चला सकते हैं, बल्कि फेसबुक, यूपीआई जैसे कई दूसरे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Smartphones Under 5000 : अगर आपको लगता है कि 5,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन सिर्फ कॉल करने और मैसेज भेजने के काम आते हैं, तो ऐसा नहीं है. अब मार्केट में कम बजट में ऐसे कई फोन आ गए हैं, जो यूट्यूब, फेसबुक, वॉयस कमांड और म्यूजिक जैसी सुविधाएं भी दे रहे हैं. अगर आपको अपने घर वालों के लिए आसान डिवाइस चाहिए या फिर कोई सस्ता और टिकाऊ आप्शन तो ये 4 फोन आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
JioPhone Prima 2
JioPhone Prima 2 दिखने में भले ही एक साधारण कीपैड फोन हो, लेकिन इसके अंदर कई स्मार्ट फीचर्स छुपे हैं. इसमें यूट्यूब, फेसबुक, JioTV, Google Assistant और JioPay से UPI जैसी सुविधाएं मिलती हैं. यह Qualcomm चिपसेट पर चलता है और KaiOS पर रन करता है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फोन सिर्फ जियो नेटवर्क पर ही चलता है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 2,799 रुपये है.
Nokia 2660 Flip
यह फोन पुराने जमाने के फ्लिप डिजाइन के साथ आता है, लेकिन इसके फीचर्स आज की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं. इसमें 2.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, एक सेकेंडरी डिस्प्ले और इमरजेंसी अलर्ट बटन है, जो जरूरत पड़ने पर 5 लोगों को कॉल कर सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 4,339 रुपये है.
Lava A5
सिर्फ 1,222 रुपये में Lava A5 जैसे फीचर्स मिलना चौंकाने वाला है. इसमें UPI सपोर्ट, कॉल रिकॉर्डिंग, कैमरा और मल्टी-लैंग्वेज इंटरफेस शामिल हैं. इसका खास BOL कीपैड टेक्स्ट और नंबर को आवाज में पढ़कर बताता है, जो दृष्टिहीन या बुजुर्ग के लिए बेहद उपयोगी है.
Itel Flip One
अगर आप एक स्टाइलिश और सस्ता फोन चाहते हैं, तो Itel Flip One एक अच्छा आप्शन है. इसमें फॉक्स लेदर फिनिश, ब्लूटूथ कॉलर ID, USB Type-C चार्जिंग और सात दिन तक चलने वाली बैटरी मिलती है. KingVoice फीचर के जरिए यह वॉयस गाइडेंस भी देता है. इसकी शुरुआती कीमत 2,389 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- 20000 रुपये में मिल रहे हैं 256GB स्टोरेज वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो