Tecno Pova Slim 5G: 4 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले फोन, जानें फीचर्स
टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन होगा. फोन 4 सितंबर को भारत में पेश किया जाएगा. 5.75mm मोटाई वाला यह फोन Galaxy S25 Edge से भी स्लिम हो सकता है.
Techno Pova Slim 5G: भारत का स्मार्टफोन बाजार सितंबर की शुरुआत में कई बड़े लॉन्च देखने वाला है. उनमें से एक Tecno है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका नया स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G भारत में 4 सितंबर, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन होगा.
iPhone 17 Air से होगी टक्कर
यह लॉन्च ऐसे समय पर हो रहा है जब Apple कुछ ही दिनों बाद अपना अगला स्लिम फोन iPhone 17 Air पेश करने वाला है. बताया जा रहा है कि iPhone 17 Air की मोटाई केवल 5.5mm होगी, जबकि Tecno Pova Slim 5G की मोटाई 5.75mm रहने की संभावना है. यानी लॉन्चिंग के समय Tecno के पास “दुनिया का सबसे पतला 5G फोन” होने का खिताब होगा, लेकिन Apple का iPhone 17 Air इसे तुरंत चुनौती दे सकता है.
MWC में दिखा था कॉन्सेप्ट
इस साल की शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025, बार्सिलोना में Tecno ने एक कॉन्सेप्ट फोन Tecno Spark Slim दिखाया था, जिसकी मोटाई 5.75mm थी. अब संभावना है कि वही डिजाइन भारतीय बाजार के लिए Tecno Pova Slim 5G के नाम से लॉन्च किया जा रहा है.
डिजाइन और डिस्प्ले
टेक्नो द्वारा जारी टीजर में फोन का डिजाइन साफ देखा जा सकता है. यह सफेद रंग में कर्व्ड फ्रेम के साथ आता है. पीछे की ओर हॉरिजॉन्टल कैमरा आइलैंड दिया गया है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और एक व्हाइट कलर की लाइट दिखाई देती है. कंपनी ने इसे “Dynamic Mood Light” नाम दिया है. यह एलईडी लाइट फोन कॉल, नोटिफिकेशन और अन्य अलर्ट के समय चमकती है. फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
बैटरी और परफॉर्मेंस
पतले डिजाइन के बावजूद, फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है, हालांकि सेकेंडरी सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स
Tecno Pova Slim 5G, Android 15 आधारित HiOS 15 पर काम करेगा. कंपनी इसमें कई AI आधारित फीचर्स देने वाली है, जिनमें शामिल हैं:
- Ella AI Assistant
- Circle to Search
- AI Writing Assistant
ये भी पढ़ें- iPhone 17 में 8x जूम समेत होंगे ये खास फीचर्स, जान लें कितनी होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी