iPhone 17 में 8x जूम समेत होंगे ये खास फीचर्स, जान लें कितनी होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
एप्पल की आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च होने जा रही है. डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़े अपग्रेड्स की उम्मीद है. लीक से मिली जानकारी उत्साह बढ़ा रही है. यह रिपोर्ट आपको इस सीरीज की खासियत, भारत में कीमत और बाजार में उपलब्धता के बारे में विस्तार से बताएगी.
Features of iPhone 17: 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है. कंपनी की अगली पीढ़ी की आईफोन 17 लाइनअप में डिस्प्ले, कैमरा टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में अपग्रेड्स की उम्मीद है. लीक और रिपोर्ट्स पहले से ही महत्वपूर्ण सुधारों की ओर इशारा कर रही हैं, एप्पल 9 सितंबर को क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में आईफोन 17 सीरीज को शोकेस करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में लोगों के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि इस सीरीज में क्या खास होने वाला है? भारत में इसकी कीमत क्या होने वाली है? और कब से बाजार में यह उपलब्ध होगा? इस रिपोर्ट में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे?
डिस्प्ले और साइज में बदलाव
आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स मुख्य रूप से साइज और डिस्प्ले में अंतर करेंगे. स्टैंडर्ड प्रो में अधिक कॉम्पैक्ट 6.3 इंच OLED पैनल की उम्मीद है, जबकि प्रो मैक्स में बड़ा 6.9 इंच स्क्रीन बरकरार रह सकता है. ET के अनुसार, दोनों डिस्प्ले प्रोमोशन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक प्रदान करेगा. आईफोन 17 प्रो उन यूजर्स को आकर्षित कर सकता है जो कॉम्पैक्ट डिजाइन पसंद करते हैं, बिना डिस्प्ले क्वालिटी से समझौता किए, जबकि प्रो मैक्स बड़े स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए उपयुक्त होगा. ये अपग्रेड्स यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे, खासकर गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए.
कैसा होगा कैमरा?
एप्पल प्रो मॉडल्स पर कैमरा सेटअप को अपग्रेड कर रहा है. आईफोन 17 प्रो में तीन 48-मेगापिक्सल रियर सेंसर वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें 8x तक जूम कैपेबिलिटी हो सकती है. प्रो मॉडल्स 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट्स बताते हैं कि ये कैमरा एन्हांसमेंट्स प्रो मैक्स तक सीमित नहीं होंगे, यानी छोटे प्रो मॉडल के खरीदारों को फोटोग्राफी पर समझौता नहीं करना पड़ेगा.
कैसा होगा परफॉर्मेंस और बैटरी?
आईफोन 17 सीरीज TSMC के 3nm प्रोसेस पर बने A19 प्रो चिपसेट से पावर्ड होगी, जो बेहतर एफिशिएंसी और स्पीड प्रदान करेगी. अपग्रेडेड RAM सपोर्ट की संभावना है, जो स्मूथ मल्टीटास्किंग और iOS 26 में एन्हांस्ड एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सक्षम बनाएगा. प्रो मैक्स में 5,000mAh बैटरी हो सकती है, जबकि स्टैंडर्ड प्रो में 3,700–4,000mAh यूनिट. सीरीज में 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग सिस्टम की भी बात कही जा रही है. ये सुधार लंबे समय तक चलने वाली परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेंगे, खासकर हाई-एंड टास्क्स जैसे गेमिंग और AI एप्लीकेशंस के लिए.
कितनी हो सकती है कीमत?
आईफोन 17 प्रो मैक्स भारत में 256GB वेरिएंट के लिए Rs 1,64,990 पर लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि स्टैंडर्ड प्रो पिछले जनरेशन से थोड़ा अधिक मूल्य देख सकता है. दुनिया भर में, प्रो मैक्स US में $1,249 के आसपास और दुबई में AED 5,299 से AED 6,999 के बीच रिटेल होगा. कलर ऑप्शंस में ब्लैक, व्हाइट, ग्रे और डार्क ब्लू शामिल हैं. प्री-ऑर्डर्स 12 सितंबर से शुरू होंगे, डिलीवरी 19 सितंबर से हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 17, कैमरा और डिजाइन में होंगे मेजर अपग्रेड, जानें क्या हो सकती है कीमत