9 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 17, कैमरा और डिजाइन में होंगे मेजर अपग्रेड, जानें क्या हो सकती है कीमत
एप्पल का ‘ऑ ड्रॉपिंग’ इवेंट 9 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे (IST) होने जा रहा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और Pro Max लॉन्च होंगे. iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है, Pro मॉडल्स में नया कैमरा डिजाइन और एल्यूमिनियम बॉडी मिल सकती है. इस मॉडल में क्या है खास और भारत में इसकी कीमत कितनी रहने वाली है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

iPhone 17 Launch Date Announce: एप्पल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी है. एप्पल ने अपने नए इवेंट ‘ऑ ड्रॉपिंग’ की घोषणा की है, जो 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे (अमेरिकी समयानुसार) यानी भारत में रात 10:30 बजे (IST) होगा. इस इवेंट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे मॉडल्स शामिल हो सकते हैं.
अब तक का सबसे पतला iPhone
iPhone 17 Air इस सीरीज का सबसे खास मॉडल हो सकता है. HT की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 6 मिलीमीटर से भी पतला होगा, जो इसे iPhone 6 से भी पतला बनाएगा. यह मॉडल उन लोगों के लिए खास होगा जो हल्के और स्टाइलिश फोन पसंद करते हैं.

iPhone 17 Pro में नया डिजाइन
iPhone 17 Pro मॉडल्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव होगा. इसका कैमरा मॉड्यूल दाईं ओर तक फैला होगा, जो पहले से काफी बड़ा और अलग होगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसके बॉडी पार्ट में टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम का इस्तेमाल हो सकता है. साथ ही, टेलीफोटो कैमरे में सुधार इसे पहले से और पावरफुल बनाएगा.
iOS 26 और नई टेक्नोलॉजी का साथ
iPhone 17 सीरीज में Apple का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 मिलेगा, जो “लिक्विड ग्लास” डिजाइन और नई Apple Intelligence (AI) फीचर्स से लैस होगा. हालांकि Siri का पूरी तरह से AI आधारित वर्जन 2026 में लॉन्च किया जाएगा.
भारत में iPhone 17 की संभावित कीमतें
iPhone 17 का बेस मॉडल करीब 79,999 रुपये में आ सकता है, जबकि नया iPhone 17 Air लगभग 89,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है. iPhone 17 Pro की कीमत 1,39,900 रुपये और Pro Max वेरिएंट की कीमत करीब 1,64,900 रुपये हो सकती है. महंगे हार्डवेयर और प्रोडक्शन लागत के चलते कीमतों में बढ़ोतरी संभव है.
iPhone 17 में 120Hz डिस्प्ले
iPhone 17 में 120Hz डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो इसे और स्मूथ बनाएगा. यह अपग्रेड आम लोगों के पसंदीदा iPhone को और आकर्षक बनाएगा. कुल मिलाकर, iPhone 17 सीरीज नए फीचर्स और डिजाइन के साथ धूम मचाने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है, जानें कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे नए फीचर्स
Latest Stories

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, फ्री S Pen के साथ मिलेंगे कई फीचर्स; जानें डिटेल्स

ChatGPT का 1999 रुपये वाला प्लान फ्री! OpenAI भारत में इन 5 लाख लोगों को मुफ्त में देगा Plus अकाउंट, जानें पूरा मामला

Vivo T4 Pro 5G हुआ लॉन्च, 50 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें क्या है कीमत
