सिर्फ 1 रुपये में Vi का रिचार्ज पैक, बेसिक कॉल और ओटीपी के लिए रखेगा नंबर एक्टिव; हल्की कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद

Vodafone Idea अब भी अपना 1 रुपये वाला रिचार्ज पैक उपलब्ध करा रही है, जो हल्की जरूरत वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है. इस पैक में 75 पैसे टॉकटाइम, एक लोकल ऑन नेट नाइट मिनट और एक दिन की वैधता मिलती है. इसमें डेटा, एसएमएस या सर्विस वैलिडिटी एक्सटेंशन नहीं मिलता.

Vodafone Idea अब भी अपना 1 रुपये वाला रिचार्ज पैक उपलब्ध करा रही है. Image Credit:

भारत में टेलिकॉम प्लान तेजी से महंगे और अनलिमिटेड सर्विस की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच Vodafone Idea यानी Vi अब भी अपना 1 रुपये वाला रिचार्ज पैक उपलब्ध करा रही है. यह देश के सबसे छोटे रिचार्ज वाउचर में से एक है और उन ग्राहकों के लिए उपयोगी है जिन्हें केवल बेसिक आउटगोइंग कॉल की जरूरत होती है. कंपनी इस पैक को कई महीनों से बिना किसी बड़े बदलाव के अपने प्रीपेड कैटलॉग में शामिल रखे हुए है. यह पैक खास तौर पर हल्की जरूरत या इमरजेंसी पर कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है.

पैक में क्या मिलता है

Vodafone Idea के आधिकारिक टैरिफ के अनुसार 1 रुपये वाले इस रिचार्ज में बहुत बेसिक लाभ मिलते हैं. इसमें 75 पैसे का टॉकटाइम दिया जाता है और इसके साथ एक लोकल ऑन नेट नाइट मिनट जोड़ा जाता है. इस पैक की वैधता केवल एक दिन की होती है. इसमें किसी तरह का एसएमएस लाभ या सर्विस वैलिडिटी एक्सटेंशन नहीं मिलता है. इस वाउचर में डेटा भी शामिल नहीं है और यह सिर्फ न्यूनतम आउटगोइंग कॉल के लिए उपयोग किया जाता है.

किस प्रकार के यूजर्स के सही

Vi का यह पैक खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बहुत कम रिचार्ज करते हैं. ऐसे लोग ज्यादातर इनकमिंग कॉल या ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए नंबर का इस्तेमाल करते हैं. हल्की जरूरत वाले यूजर्स के लिए यह पैक काफी काम का साबित होता है. कई लोग सेकंडरी सिम के लिए भी कम वैल्यू वाले रिचार्ज करना पसंद करते हैं. इमरजेंसी स्थिति में यह एक मिनट का नाइट कॉल लाभ भी मददगार हो सकता है.

अभी भी क्यों जारी है यह पैक

टेलिकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ समय में अनलिमिटेड प्लान, ओटीटी सर्विस और हाइ वैल्यू वाले पैक पर ज्यादा ध्यान दिया है. इसके बावजूद भारत में काफी बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक मौजूद हैं जो कम से कम खर्च पर मोबाइल चलाना पसंद करते हैं. इसी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए Vodafone Idea अब भी यह 1 रुपये वाला रिचार्ज जारी रखे हुए है. यह वाउचर कंपनी की टैरिफ रेंज के सबसे निचले स्तर पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें- टास्क फ्रॉड से रहें अलर्ट, नहीं तो अनजानें में गंवा बैठेंगे कमाई, ऐसे करें बचाव

कई सर्किलो में उपलब्ध

Vodafone Idea ने इस रिचार्ज में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और इसे हटाने के संकेत भी नहीं हैं. यह पैक अभी भी कई सर्किलो में उपलब्ध है और एक फंक्शनल विकल्प के रूप में ग्राहकों की जरूरत पूरी करता है. कंपनी इसे उन यूजर्स के लिए बनाए रखती है जो सबसे कम खर्च में मोबाइल सेवा चालू रखना चाहते हैं.