Vi ने दिल्ली में शुरू की 5G सर्विस, महज 299 के रिचार्ज पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
देश की राजधानी में टेलीकॉम क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगर आप भी हाई-स्पीड इंटरनेट के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने दिल्ली-NCR में एक ऐसी पहल की है जो इंटरनेट के अनुभव को पूरी तरह बदल सकती है.
Vodafone Idea (Vi) ने 14 मई को घोषणा की कि वह 15 मई से दिल्ली-NCR में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर रहा है. देश की राजधानी में अपनी 5G सर्विस शुरू करने से आने वाले वक्त में Vi को अपने बिजनेस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली में मौजूदा वक्त में एयरटेल और जियो बड़े खिलाड़ी हैं, ऐसे में Vi के लिए शुरूआत में अपना मार्केट बनाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
Vi ने 14 मई को प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी कि दिल्ली-NCR अब उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है जहां कंपनी अपनी शुरुआती 5G सेवाएं शुरू कर चुकी है. इससे पहले यह सेवाएं मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में शुरू की जा चुकी हैं. कंपनी का लक्ष्य अगस्त 2025 तक अपने 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में 5G सेवा पूरी तरह चालू करना है, जिनके लिए उसने स्पेक्ट्रम अधिग्रहण किया है.
Ericsson की साझेदारी और अनलिमिटेड डेटा
Vi ने अपने शुरुआती 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देने का ऐलान किया है. जिनके पास 5G-ऐनेवल डिवाइसेज हैं, वे 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर बिना किसी डेटा लिमिट के हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे. इससे स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और क्लाउड एक्सेस पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा.
दिल्ली-NCR में Vi ने Ericsson के साथ साझेदारी की है, जो उन्नत ऊर्जा दक्षता और हल्के हार्डवेयर वाले इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहा है. साथ ही, नेटवर्क प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने AI आधारित Self-Organising Network (SON) तकनीक का भी उपयोग किया है. Vi की 5G सेवा Non-Standalone (NSA) आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिससे यूजर्स को 4G और 5G के बीच स्मूद ट्रांजिशन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: जेवर में 3706 करोड़ में बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, HCL-फॉक्सकॉन के प्लांट को सरकार ने दी मंजूरी
55,000 करोड़ की निवेश योजना का हिस्सा है यह रोलआउट
Vi का यह 5G विस्तार उसके तीन साल की 55,000 करोड़ रुपये की पूंजीगत निवेश योजना का हिस्सा है. कंपनी ने बताया कि अगला पड़ाव बेंगलुरु और मैसूरू होंगे, जहां काम पहले से शुरू हो चुका है. मुंबई में पहले ही 70 फीसदी योग्य यूजर्स Vi की 5G सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं और 20 फीसदी डेटा ट्रैफिक अब 5G नेटवर्क से होकर गुजर रहा है.