अब .com जैसा डोमेन भी मिलेगा बिल्कुल फ्री! जानिए कैसे बनाएं प्रोफेशनल वेबसाइट बिना खर्च के

अगर आप भी फ्री वेबसाइट बनाते समय उस लंबे-से URL से परेशान हैं जो प्रोफेशनल नहीं दिखता, तो आपके लिए एक शानदार बदलाव सामने आया है. एक प्लेटफॉर्म अब कुछ ऐसा ऑफर कर रहा है जो आपकी डिजिटल पहचान को पूरी तरह बदल सकता है. जानिए क्या है यह नई पेशकश.

वेबसाइट बनाइए और पाइए मुफ्त में अपनी digital पहचान Image Credit: FreePik

अगर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन प्रोफेशनल डोमेन का खर्च आपको रोकता रहा है, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. वेबसाइट बनाने के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय कंपनी Websites.co.in ने एक नया कदम उठाया है, जो डिजिटल पहचान को पूरी तरह बदल सकता है. कंपनी ने अब हर नए यूजर को मुफ्त में एक नया और प्रीमियम दिखने वाला डोमेन देने की शुरुआत की है.

क्या है com.free और क्यों है खास?

Websites.co.in ने com.free डोमेन फॉर्मेट को लॉन्च किया है, जो अब से हर उस यूजर को मिलेगा जो इस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट बनाएगा. पहले जहां यूजर को yourname.websites.co.in जैसा लंबा URL मिलता था, अब उसकी जगह yourname.com.free जैसा छोटा, सटीक और प्रोफेशनल दिखने वाला लिंक फ्री में मिलेगा

यह नया डोमेन फॉर्मेट Amazon Registry Services द्वारा हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किए गए .free TLD (टॉप-लेवल डोमेन) पर आधारित है, जिसे Websites.co.in ने अधिग्रहित किया है.

कंपनी क्यों दे रही है फ्री डोमेन

Websites.co.in के फाउंडर और CEO Kartik Raichura के मुताबिक, “आज यूजर वेबसाइट तो बना लेता है, लेकिन लंबा और अनजाना URL उसकी पहचान को कमजोर करता है. com.free इसके उलट है, यह बताता है कि वेबसाइट मुफ्त में बनी है, फिर भी भरोसेमंद है.” कंपनी के इस कदम का मकसद है फ्री वेबसाइट्स को भी एक साफ, सुरक्षित और प्रोफेशनल पहचान देना ताकि उन्हें स्पैम या फेक साइट समझकर नजरअंदाज न किया जाए.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Rezolve AI के चीफ डिजिटल ऑफिसर Sauvik Banerjjee ने इसे “.com जैसी फीलिंग देने वाला फ्री डोमेन” बताया और इसे Websites.co.in की स्मार्ट स्ट्रैटजी का उदाहरण भी बताया.

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने से पहले करें यह जरूरी काम, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स विभाग से नोटिस

वहीं Angel Investor Annkur P Agarwal ने कहा, “यह कदम स्केल पर ट्रस्ट बनाने में मदद करेगा. मैंने इसी दूरदर्शी सोच के लिए इस टीम में निवेश किया था.”

मोबाइल-फर्स्ट भारत के लिए डिजाइन

Websites.co.in एक नो-कोड वेबसाइट बिल्डर है जो बिना तकनीकी ज्ञान के भी यूजर्स को वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है. 98 भाषाओं में उपलब्ध इस ऐप को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.