AC का ड्राई मोड बचाएगा बिजली बिल, जानें कैसे उमस में यह देता है दोहरा फायदा
मानसून के सीजन में मौसम में उमस बढ़ जाता है. वहीं अगर हम कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह हमारे कमरे की नमी को और बढ़ा देता है. ऐसे में एसी एक बेहतर ऑप्शन बनकर उभरता है. चलिए जानते हैं एसी का ड्राईमोड ऑप्शन क्या है, इस मोड से हमें क्या फायदा मिलता है और कैसे यह हमारे बिजली के बिल को कम करता है.
How Does Dry Mode Save Electricity Bill: गर्मी और उमस भरे मौसम में एयर कंडीशनर (AC) अब केवल आराम का साधन नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है. अक्सर लोग कमरे को ठंडा करने के लिए सीधे AC का ‘कूल मोड’ चालू कर देते हैं, लेकिन हर मौसम में यही मोड सही हो, यह जरूरी नहीं है. आज के आधुनिक AC में कई स्मार्ट फीचर आते हैं, जिनमें से एक है ड्राई मोड. यह न केवल घर की नमी कम करता है, बल्कि हमारी बिजली की बचत में भी मदद करता है. ऐसे में आइए समझते हैं कि क्या है यह ड्राई मोड और यह कैसे हमारे बिजली बिल को कम कर सकता है.
क्या होता है AC का ड्राई मोड?
ड्राई मोड, जिसे डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहा जाता है. यह AC का एक ऐसा फीचर है जो वातावरण से नमी (Humidity) को कम करता है, न कि तापमान को बहुत ज्यादा घटाता है. इस मोड में AC का कंप्रेसर और फैन कम स्पीड पर चलते हैं, जिससे कूलिंग कम होती है, लेकिन कमरे की हवा में मौजूद एक्स्ट्रा नमी धीरे-धीरे हटने लगती है. इससे कमरे का तापमान ज्यादा ठंडा भले न रहे, लेकिन वह हल्का और आरामदायक जरूर होता है.
ड्राई मोड क्यों है फायदेमंद?
- वैसे तो ड्राई मोड का इस्तेमाल उन जगहों पर खास तौर पर किया जाता है जहां उमस ज्यादा होती है.
- यह कमरे की हवा को चिपचिपा और भारी महसूस होने से रोकता है.
- ड्राई मोड का प्रयोग करने से फफूंदी (mold) और बैक्टीरिया जैसी समस्याओं का खतरा भी घटता है, जो नमी के कारण पनपते हैं.
- यह घर के अंदर की हवा की गुणवत्ता (Indoor Air Quality) को बेहतर बनाता है.
- बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह मोड ज्यादा फायदेमंद होता है.
ड्राई मोड से कैसे घटता है बिजली बिल?
जब हम एसी को ड्राई मोड पर चलाते हैं, तो इसका मकसद कमरे का तापमान ज्यादा घटाना नहीं होता, बल्कि हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी (humidity) को कम करना होता है. इस मोड में एसी का कंप्रेसर और पंखा धीमी स्पीड पर चलते हैं. इसका एक बड़ा फायदा ये होता है कि कम बिजली की खपत होती है. क्योंकि जब एसी तेजी से ठंडा करता है, तब उसकी मोटर यानी कंप्रेसर ज्यादा काम करता है और ज्यादा बिजली खर्च होती है. लेकिन ड्राई मोड में ऐसा नहीं होता. इसमें एसी हल्के तरीके से काम करता है और हवा से नमी खींचकर कमरे के तापमान को कम चिपचिपा और ज्यादा आरामदायक बनाता है.
इसे भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट तक नहीं रूक रहे ठग! आपको लूट फिर आपके ही नाम पर चला रहे गोरखधंधा, ऐसे बचें