Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?

मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा मीम टोकन Dogecoin लंबी सुस्ती छोडकर डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाते हुए बुलिश मोड में आ गया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का यह फेवरेट कॉइन है. बहरहाल, जानते हैं क्रिप्टो एनालिस्ट जुलाई में इस कॉइन से मकाई को लेकर क्या कह रहे हैं?

मस्क डॉगकॉइन के सबसे बड़े संरक्षक हैं Image Credit: Money9live

Dogecoin Price Prediction: पिछले साल नवंबर से दिसंबर के दौरान महज एक महीने में करीब 150 फीसदी का रिटर्न देने वाला मीम टोकन Dogecoin पिछले चार-पांच महीने से मंदी के दौर में है. हालांकि, अब पिछले सप्ताह इसमें डबल बॉटम फॉर्मेशन के बाद 16 फीसदी का मजबूत अपसाइड मूव देखने को मिला है. मार्केट कैप के लिहाज से सबसे वैल्यूएबल मीम टोकन का CoinDesk के एनालिस्ट ओमकार गोडबोले ने प्राइस प्रेडिक्शन करते हुए बताया है कि जुलाई में यह कॉइन मौजूदा लेवल से बुलिश ब्रेकआउट होने पर 0.50 डॉलर तक जा सकता है. वहीं, इस साल के अंत तक कॉइन 1.05 डॉलर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा कीमतों के हिसाब से 600 गुना अपसाइड मूव दिखाता है.

CoinDesk के AI रिसर्च के आधार पर गोडबोले ने Double Bottom Pattern को एक्सप्लेन करते हुए बताया कि इसमें ओवरऑल क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का असर दिख रहा है. खासतौर पर जिस तरह मार्केट लीडर Bitcoin ने 1.10 लाख डॉलर का अहम लेवल क्रॉस किया है, उसे देखेते हुए तमाम क्रिप्टो एसेट्स में बुलिश मूव आ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही अलग-अलग दिन में इसमें बिकवाली का दबाव हो, लेकिन ओवरऑल ट्रेजेक्टरी बुलिश नजर आ रही है.

कैसा है Dogecoin का मार्केट परफॉर्मेंस?

DOGE का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले कुछ दिनों से मॉड्रेट रहा है, जो निवेशकों के बीच अनिश्चितता को दिखाता है. व्यापक रूप से फिलहाल क्रिप्टो बाजार एक पॉजिटिव सेंटिमेंट दिख रहा है, लेकिन DOGE के निवेशक ज्यादा मजबूत ब्रेकआउट या एक नए वायरल पुश का के इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, वॉल्यूम में कमी के बाद भी मार्केट कैप के हिसाब DOGE अब भी टॉप मीम टोकन है.

टेक्नलिकल एनालिसिस के मोर्चे पर कैसा है हाल?

टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से देखा जाए, तो DOGE फिलहाल अपने ज्यादातर अहम EMA से नीचे है. इसमें 20 Day- EMA 0.168 डॉलर पर है. 50 Day-EMA 0.180 पर और 100 Day-EMA 0.191 पर है. वहीं, 200 Day-EMA 0.205 डॉलर पर है. इस तरह मोटे तौर पर Bearish Trend हावी दिखता है. इसक अलावा41.13 पर RSI इसके ओवरसोल्ड लेवल को दिखाता है. मोटे तौर पर DOGE को लॉन्ग टर्म बुलिश जोन में आने के लिए 0.168 के बैरियर को तोड़ना होगा.

Dogecoin प्राइस प्रेडिक्शन

फिलहाल DOGE अपने EMA क्लस्टर में फंसा है, जिसकी वजह से टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से Bearish जोन में दिखता है. हालांकि, 0.168 डॉलर से ऊपर की इंट्रा डे क्लोजिंग मोमेंटम को बदल सकती है, जिसके बाद 0.180 से 0.190 तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा. गोडबोले के मुताबिक अगर DOGE का Future Outlook देखा जाए, तो बुलिश ब्रेकआट के बाद DOGE इस महीने के अंत तक 0.50 डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं, साल के अंत तक 1.05 डॉलर तक पहुंच सकता है.