डॉलर हुआ मजबूत और औंधे मुंह गिरा सोना! चांदी ने भी लगाया गोता, जानें ताजा भाव

गोल्ड मार्केट में हलचल बनी हुई है, जिससे जेवरात पसंद करने वालों और निवेशकों के लिए चिंता और मौका दोनों बन सकता है. सोने-चांदी की कीमतों में अचानक आई गिरावट ने सभी को हैरान कर दिया है, कुछ के चेहरे पर मुस्कान भी आई है. आखिर इसके पीछे क्या वजह है? जवाब आपको चौंका देगा.

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की चमक कुछ फीकी पड़ी. 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपये की गिरावट देखी गई, जिससे इसका भाव घटकर 99,020 रुपये रह गया. बीते दिन यानी गुरुवार को यही सोना कीमतों में तेजी के बाद 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की बात करें, तो इसमें भी एक हजार रुपये की गिरावट दर्ज हुई हैं. यह गिरावट अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के असर के रूप में देखी जा रही है, जिसने वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव बनाया.

क्यों टूटा सोना?

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, खरीदारों की ओर से ताजा बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतें नीचे आईं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड्स में मजबूती आई है, जिससे निवेशकों का रुख सोने से हटकर डॉलर की ओर गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने पीटीआई के हवाले से कहा कि अमेरिका के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक डेटा के बाद निवेशकों को अब फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम लग रही है. इससे सोने पर दबाव बढ़ा है.

क्या है लेटेस्ट रेट?

  • 99.9% शुद्धता वाला सोना: 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम (600 रुपये की गिरावट)
  • 99.5% शुद्धता वाला सोना: 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (500 रुपये की गिरावट)
  • चांदी: 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (1,000 रुपये की गिरावट)

यह भी पढ़ें: अरबपतियों के कुनबे से निकला एक नया सितारा! एंट्री से मची खलबली, मुकाबले में अंबानी-अडानी की NextGen

आगे क्या?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,334.45 डॉलर प्रति औंस पर हल्की तेजी में है. आने वाले दिनों में अमेरिकी पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर (PCE) इंफ्लेशन डेटा पर निवेशकों की नजर रहेगी. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि डेटा उम्मीद से मजबूत आता है या कमजोर, क्योंकि यही तय करेगा कि सोना फिर से चमकेगा या और फिसलेगा.