वॉयस मैसेज, वीडियो नोट और AI फोटो का तड़का! WhatsApp का ये अपडेट बढ़ाएगा चैटिंग का मजा

WhatsApp की यह हॉलिडे अपडेट छोटी-छोटी जरूरतों को समझकर बनाई गई है. कॉल मिस होने पर तुरंत मैसेज छोड़ने से लेकर, फोटो को एनीमेट करने और AI-बेस्ड इमेज बनाने तक—हर फीचर चैटिंग को और सरल, साफ और मजेदार बनाता है. छुट्टियों के सीजन में इन फीचर्स का फायदा सबसे ज्यादा मिलेगा, क्योंकि यही वह समय है जब लोग सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं.

व्हाट्सएप लाया कई नए फीचर्स Image Credit:

छुट्टियों का समय वैसे भी चैटिंग और कॉलिंग से भरा होता है. ऐसे में WhatsApp अपनी नई हॉलिडे अपडेट लेकर आया है, जिसमें छोटे लेकिन बहुत काम के फीचर्स शामिल हैं. इनसे कॉल करना, मैसेज करना, फोटो भेजना और स्टेटस लगाना सब कुछ पहले से ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगा. ये फीचर्स खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं जो हर दिन WhatsApp पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने दोस्तों-परिवार से जुड़े रहना चाहते हैं.

अब कॉल मिस होने पर भी मैसेज भेज सकेंगे

WhatsApp ने कॉलर के लिए एक शानदार सुविधा जोड़ दी है. इसके तहत अगर सामने वाला कॉल नहीं उठाता, तो कॉलर सीधे वहीं से वॉइस नोट या वीडियो नोट छोड़ सकता है यानी अब मिस्ड कॉल के बाद कॉल बैक लिखने की झंझट नहीं. आप तुरंत बता सकते हैं कि क्यों कॉल किया था. इसके अलावा वॉइस चैट में रिएक्शन का फीचर भी आ गया है. इससे बिना बात काटे आप इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसके अलावा वीडियो कॉल में भी एक नया फीचर आया है जो है स्पीकर स्पॉटलाइट, जो बोल रहे व्यक्ति को अपने-आप स्क्रीन पर हाइलाइट कर देगा. ग्रुप कॉल में यह बहुत काम का है.

AI इमेज और फोटो एनीमेशन से चैट में और मजा

WhatsApp की AI इमेज क्रिएशन अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गई है. इस अपडेट में Midjourney और Flux जैसे नए मॉडल इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिनसे AI-बनी फोटो ज्यादा साफ, शार्प और डिटेल्ड दिखाई देती हैं. त्योहारों के मौसम में ग्रीटिंग्स या स्टेटस के लिए ये बहुत उपयोगी हैं. इसके साथ ही WhatsApp ने एक मजेदार फीचर भी जोड़ा है जैसे किसी भी फोटो को छोटा-सा एनीमेटेड क्लिप में बदल सकते हैं. यह दोस्तों को सरप्राइज देने, स्टेटस लगाने या चैट को मजेदार बनाने के लिए बढ़िया टूल है.

डेस्कटॉप पर मीडिया फाइल ढूंढना हुआ आसान

काम या पढ़ाई के लिए WhatsApp Web या Desktop इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव आया है. अब एक नई मीडिया टैब Mac, Windows और वेब पर मिल रही है जिसमें आपकी फोटो, वीडियो, लिंक और डॉक्युमेंट अलग-अलग सेक्शन में व्यवस्थित दिखेंगे. इससे पुराने फाइलें ढूंढना आसान होगा. लिंक प्रीव्यू भी अब क्लीन दिखेंगे, जिससे लंबी-लंबी URL चैट को खराब नहीं करेंगी.

स्टेटस और चैनल्स हुए और इंटरएक्टिव

पहले से ज्यादा स्टेटस और चैनल्स हुए और इंटरएक्टिव जिसके तहत म्यूजिक लिरिक्स, इंटरएक्टिव स्टिकर्स और क्वेश्चन प्रॉम्प्ट जैसे नए फीचर्स जुड़ गए हैं. इनसे लोग अब सिर्फ स्टेटस नहीं लगाएंगे, बल्कि दूसरों से जुड़ भी सकेंगे. चैनल्स अब रीयल-टाइम सवाल पूछने की सुविधा जुड़ गई है, जिससे एडमिन अपने फॉलोअर्स की राय जान सकते हैं और उनसे जल्दी-जल्दी बातचीत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Call Forwarding के जरिए हो रही ठगी, ऐसे चेक करें कहीं आपका कॉल भी तो नहीं हुआ फॉरवर्ड