वाई फाई स्पीड क्यों होती है कम, जानें कारण और ठीक करने के तरीके
वाई फाई के बिल का भुगतान समय पर करने के बावजूद चुने हुए प्लान के अनुसार स्पीड नहीं मिलती है. असल में ऐसा होता क्यों है और इससे निजात पाने के क्या तरीके हैं. इस आर्टिकल के जरिये जानिए कारण और उपाय
कई बार लोग अपने घर या ऑफिस में लगे वाई फाई की स्पीड को लेकर परेशान हो जाते हैं. समय पर बिल का भुगतान करने के बावजूद उनके चुने हुए प्लान के अनुसार स्पीड नहीं मिलती है. असल में ऐसा होता क्यों है और इससे निजात पाने के क्या तरीके हैं. इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने की कोशिश करेंगे.
क्यों कम होती है स्पीड?
वाई फाई स्पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं. राउटर से फोन की दूरी ज्यादा होना, आपके फोन या लैपटॉप में हाई स्पीड इंटरनेट का सपोर्ट नहीं करना, दूसरे डिवाइस की वजह से रोकथाम या बैंडविथ हग्गिंग एप्लिकेशन यानी दूसरा डिवाइस, सॉफ्टवेयर या वेबसाइट का जरूरत से ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करना. ऐसा करने से नेट स्पीड घट जाती है. इसके अलावा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की ओर से इश्यू होना भी स्लो वाई फाई स्पीड का कारण हो सकता है.
आमतौर पर वाईफाई स्पीड कम होने के कुछ कारण हो सकते हैं, जैसे- राउटर से आपके डिवाइस का दूर होना, कई डिवाइस का एक ही वाई फाई से कनेक्ट होना, आउटडेटेड हार्डवेयर, या आईएसपी के साथ दिक्कत.
कैसे करें फिक्स?
- अपने राउटर के जगह को बदले
आपको अपने राउटर के जगह में तब्दीली लानी होगी. उसे अपने घर के बीच में रखें जहां से सभी कोने के डिवाइस को समान नेटवर्क पहुंचे. ध्यान रखें कि मेटल के सामान आपके वाई फाई नेटवर्क के बीच नहीं आए अगर ऐसा होता है तो उससे स्पीड में बाधा पहुंचती है. - 5 गिगाहट्ज बैंड का इस्तेमाल करें
अगर आपके राउटर में दो बैंड उपलब्ध हैं तब आपको 5 गिगावट्ज का चुनाव करना चाहिए. 2.4 गिगाहट्स की तुलना में 5 गिगाहट्ज की स्पीड अच्छी होती है. - बैंडविथ-हग्गिंग एप्लिकेशन को तय करें
आप अपने राउटर से कनेक्टेड डिवाइस को सीमित कर सकते हैं. आप कुछ डिवाइस या एक्टिविटी को भी अपने राउटर के क्वालिटी ऑफ सर्विस (क्यूओएस) के जरिये सेट कर सकते हैं. - राउटर के फर्मवेयर और इक्विपमेंट को अपडेट करिए
फोन और उसमें मौजूद एप्लिकेशन को जिस तरह से अपडेट करके बेहतर बनाया जाता है उसी तरह से राउटर के फर्मवेयर और इक्विपमेंट को भी अपडेट किया जाता है. अपडेट से कई तरह के बदलाव आते हैं. - आईएसपी की जांच करें
वाई फाई के स्पीड को ब्राउजर के जरिये चेक किया जा सकता है. अगर आपके वाई फाई की स्पीड लगातार कम हो रही है तब आप आईएसपी को कांटेक्ट कर सकते हैं.