Crypto यूजर्स के लिए नया खतरा! ClipBanker मालवेयर कर सकता है नुकसान, जानें कैसे करें बचाव

क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन में नए खतरे सामने आ रहे हैं, जिसमें ClipBanker नामक मालवेयर प्रमुख है. यह मालवेयर यूजर्स के क्लिपबोर्ड को हैक करके क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस को बदल देता है जिससे पैसे साइबर अपराधी के खाते में चले जाते हैं. जानिए आखिर इस मालवेयर से कैसे बचें.

क्रिप्टो मालवेयर Image Credit: @Money9live

Crypto Malware ClipBanker: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर खतरे भी बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक नया ClipBanker नामक मालवेयर सामने आया है जो खासतौर पर क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन को निशाना बना रहा है. यह मालवेयर बड़ी चतुराई से काम करता है और यूजर के बिना जाने उनकी ट्रांजेक्शन जानकारी चुराता है.

क्या है ClipBanker?

ClipBanker एक ऐसा मालवेयर है जो क्लिपबोर्ड हाइजैकिंग के रूप में काम करता है. जब भी यूजर किसी क्रिप्टो वॉलेट का पता (address) कॉपी करता है यह मालवेयर उसे बदलकर हैकर के वॉलेट पते से रिप्लेस कर देता है. इसके बाद, यूजर समझता है कि वह अपना पैसा सही पते पर भेज रहा है लेकिन असल में वह पैसे साइबर अपराधी के खाते में चले जाते हैं.

कैसे कम करता है ये मालवेयर?

इस मालवेयर का संक्रमण आमतौर पर संदिग्ध वेबसाइटों, फर्जी सॉफ्टवेयर अपडेट्स या ईमेल अटैचमेंट्स के जरिए होता है. एक बार डिवाइस में घुस जाने के बाद यह लगातार क्लिपबोर्ड पर नजर रखता है और जैसे ही कोई क्रिप्टो वॉलेट पता कॉपी किया जाता है, इसे बदल देता है. ClipBanker लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, Litecoin को निशाना बना सकता है. इसका मतलब है कि यूजर को बिना सोचे-समझे एक गलती से अपनी पूरी रकम खोने का खतरा हो सकता है.

कैसे काम करता है यह ऑपरेशन?

ये भी पढ़ें- Crypto Exchange से पैसे निकालना हुआ आसान, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया

ClipBanker से बचने के तरीके-