Motorola ने लॉन्च किया Razr 60 Ultra और Razr 60, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी भारत में एंट्री
Motorola ने अपने दो नए फ्लिप स्मार्टफोन Razr 60 Ultra और Razr 60 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. दमदार कैमरा, AI फीचर्स और वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आए ये फोन भारतीय बाजार में भी जल्द दस्तक दे सकते हैं. कीमत 50,000 से 1.1 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. जानें क्या है फीचर्स.
Motorola Razr 60 Ultra and Razr 60 Launched: Motorola ने ग्लोबल मार्केट में अपने फ्लैगशिप फोन Motorola Razr 60 Ultra और Razr 60 को लॉन्च कर दिया है. दोनों फोन में moto.ai. के सभी AI फीचर्स मौजूद हैं. दोनों मोबाइल IP48 Rating के साथ आते हैं. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी और धूल में रह सकता है. हालांकि फोन की लॉन्चिंग फिलहाल भारत में नहीं हुई है. पिछले कुछ सालों में Motorola ने मोबाइल मार्केट में धमाल मचा कर रखा है.
किसी भी मोबाइल कंपनी के मुकाबले Motorola ने पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है जिसके चलते Motorola टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड में 7वें स्थान पर है. Motorola ने अपने स्मार्टफोन के क्रेज को देखते हुए ग्लोबल मार्केट में दो फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr 60 Ultra और Razr 60 को लॉन्च कर दिया है. आइए जानते है इसके बारे में-
Motorola Razr 60 Ultra
डिस्प्ले- Motorola Razr 60 Ultra में 7 इंच का 1.5K pOLED LTPO वाला मेन डिस्प्ले लगाया है, जो 165 Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके अलावा फोन में Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है. फोन में 4 इंच का pOLED LTPO कवर स्क्रीन है जिसमें 3000 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद है. यह Corning Gorilla Glass Ceramic के प्रोटेक्शन के साथ आता है.
प्रोसेसर और स्टोरेज- फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 16GB तक का LPDDR 5X RAM होगा और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी.
बैटरी- Razr 60 Ultra में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो 30W के फास्ट चार्जर और 15W के वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है.
कैमरा और संभावित कीमत- Razr 60 Ultra में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जो optical image stabilisation (OIS) के साथ आता है जबकि 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है. वहीं फोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 90,000 से 1.1 लाख के बीच हो सकती है. हालांकि कंपनी ने फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- गूगल ने अपने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम, कहा ऑफिस आओ वरना चली जाएगी नौकरी
Motorola Razr 60
डिस्प्ले- Motorola Razr 60 में 6.96 इंच के FHD+ pOLED LTPO वाला मेन डिस्प्ले है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 नाइट्स की है. फोन में 3.63-inch pOLED कवर डिस्प्ले लगाया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1700 नाइट्स की है. यह Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है.
बैटरी- Razr 60 में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो 30W के फास्ट चार्जर और 15W के वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है.
प्रोसेसर और स्टोरेज- इसमें MediaTek का Dimensity 7400X चिपसेट का यूज किया गया है जिसमें 16GB तक का LPDDR4X RAM होगा और 512GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज होगी.
कैमरा और संभावित कीमत- Razr 60 50 MP के OIS सपोर्ट मेन कैमरा और 13MP के अल्ट्रा वाइड व माइक्रो कैमरा के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है.