द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया गोल्ड ETF, 22 दिसंबर को बंद होगा NFO

द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने घरेलू सोने की कीमतों को ट्रैक करने वाला नया ओपन-एंडेड गोल्ड ETF लॉन्च किया है. यह ETF 99.5% शुद्ध फिजिकल गोल्ड में निवेश करेगा और बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होगा. इसका NFO 22 दिसंबर तक खुला रहेगा.

Gold ETF Image Credit: money9live

द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए सोने में निवेश का एक नया और आधुनिक विकल्प पेश करते हुए द वेल्थ कंपनी गोल्ड ETF लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है जिसका उद्देश्य घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को ट्रैक करना है. फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम पारंपरिक फिजिकल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा पारदर्शी, कम लागत वाली और ज्यादा लिक्विड निवेश सुविधा प्रदान करेगी. इसका NFO खुल गया है.

22 दिसंबर को बंद होगा NFO

इस गोल्ड ETF का न्यू फंड ऑफर (NFO) फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 22 दिसंबर को बंद होगा. यह स्कीम उन निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन स्टोरेज, सुरक्षा और मेकिंग चार्ज जैसी परेशानियों से बचना चाहते हैं. फंड हाउस का कहना है कि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की मांग के बीच गोल्ड ETF की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

बीएसई और एनएसई पर होगा लिस्ट

द वेल्थ कंपनी गोल्ड ETF का निवेश उद्देश्य खर्चों से पहले घरेलू सोने की कीमतों के अनुरूप रिटर्न देना है. इसके लिए यह फंड मुख्य रूप से 99.5% या उससे अधिक शुद्धता वाले फिजिकल गोल्ड में निवेश करेगा, जो लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) के गुड डिलीवरी मानकों के अनुरूप होगा. यह ETF बीएसई और एनएसई, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे निवेशकों को इसे आसानी से खरीदने और बेचने की सुविधा मिलेगी.

न शुद्धता की चिंता, न स्टोरेज का खर्च

इस फंड का प्रबंधन रौहक शाह करेंगे और इसका बेंचमार्क घरेलू फिजिकल गोल्ड की कीमत होगी. लंपसम निवेश के लिए न्यूनतम राशि 5,000 रुपये रखी गई है, जिसके बाद 1,000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. फंड हाउस का कहना है कि यह ETF फिजिकल गोल्ड की तुलना में ज्यादा कुशल निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें न तो शुद्धता को लेकर चिंता होती है और न ही स्टोरेज या सुरक्षा का खर्च.

कंपनी का बयान

द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड की फाउंडर, एमडी और सीईओ मधु लुनावत ने कहा कि भारत में लंबे समय से गोल्ड ज्वेलरी को निवेश समझा जाता रहा है, जबकि असल में उसमें मेकिंग चार्ज और वैल्यू लॉस जुड़ा होता है. गोल्ड ETF निवेशकों को बिना किसी अतिरिक्त मार्जिन और भावनात्मक खर्च के शुद्ध गोल्ड एक्सपोजर देता है. वहीं, कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर देबाशीष मोहंती ने कहा कि अस्थिर और अनिश्चित माहौल में सोना हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रहा है और यह ETF हर वर्ग के निवेशकों के लिए गोल्ड निवेश को आसान बनाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.