₹325 करोड़ की डील से फोकस में ये शेयर, भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी में बढ़ेगी हिस्सेदारी; दे चुका है 400% तक रिटर्न

Saregama India Ltd. ने संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी में 325 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इस डील के बाद कंपनी का शेयर फोकस में आ गया है. निवेश का मकसद म्यूजिक लाइसेंसिंग मजबूत करना और फिल्म व OTT कंटेंट में विस्तार करना है.

Saregama के share में हलचल

देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी Saregama India लिमिटेड के शेयर 16 दिसंबर को चर्चा में रहे. इसकी वजह कंपनी की ओर से मशहूर फिल्ममेकर Sanjay Leela Bhansali की प्रोडक्शन कंपनी में बड़े निवेश का ऐलान है. इस कदम के बाद निवेशकों की नजर एक बार फिर Saregama पर टिक गई है.

क्या है कंपनी के शेयर का हाल?

करीब 7,258 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Saregama India Ltd. का शेयर 16 दिसंबर को 379.35 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले बंद भाव 376.25 रुपये से 0.82 प्रतिशत ज्यादा है. बीते तीन महीनों में कंपनी के शेयर में 5.12 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं एक साल में शेयर 24.13 फीसदी टूटा है. हालांकि लंबी अवधि में तस्वीर अलग है. पिछले पांच सालों में इस शेयर ने करीब 409 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 12.21 फीसदी है. शेयर का PE रेशियो 35.85 और PB रेशियो 4.68 है.

क्या है पूरा निवेश समझौता?

Saregama India Ltd. ने Bhansali Productions Private Limited में 325 करोड़ रुपये के स्ट्रेटजिक इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दी है. यह कंपनी संजय लीला भंसाली की है. इस सौदे के तहत Saregama शुरुआत में 9,960 Compulsory Convertible Preference Shares यानी CCPS सब्सक्राइब करेगी. इन्हें आगे चलकर इक्विटी शेयरों में बदला जा सकता है. CCPS के कन्वर्जन के बाद Saregama की हिस्सेदारी कम से कम 28 फीसदी रहने की उम्मीद है. यह फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 2028 तक 49.9 फीसदी तक जा सकती है. कंपनी के पास 2030 तक हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी करने का ऑप्शन भी रहेगा.

क्यों अहम है यह डील?

इस निवेश का मकसद Saregama के म्यूजिक लाइसेंसिंग बिजनेस को और मजबूत करना है. साथ ही फिल्मों और वेब सीरीज जैसे लॉन्ग-फॉर्म वीडियो कंटेंट में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाना भी इसका बड़ा लक्ष्य है. अलग से हुए म्यूजिक राइट्स समझौते के तहत Bhansali Productions की आने वाली फिल्मों का म्यूजिक Saregama के पास रहेगा.

भंसाली प्रोडक्शन अब तक Bajirao Mastani, Padmaavat, Gangubai Kathiawadi और नेटफ्लिक्स सीरीज Heeramandi: The Diamond Bazaar जैसे बड़े प्रोजेक्ट दे चुकी है. Saregama के लिए यह डील प्रीमियम कंटेंट तक लंबी अवधि की पहुंच, बेहतर कमाई के मौके और म्यूजिक, OTT व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पकड़ मजबूत करने का रास्ता खोलती है.

टारगेट और स्ट्रेटेजिक फायदे

समझौते के तहत Bhansali Productions की सभी आने वाली फिल्मों के म्यूजिक को लाइसेंस करने का एक्सक्लूसिव अधिकार Saregama को मिलेगा. मैनेजमेंट का मानना है कि इस डील से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी की EPS में पॉजिटिव असर दिखेगा. इसके साथ ही म्यूजिक और वीडियो, दोनों सेगमेंट में मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद जताई गई है.

कंपनी का प्रोफाइल

RP-Sanjiv Goenka Group का हिस्सा Saregama India Ltd. भारत की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास देश के सबसे बड़े म्यूजिक कैटलॉग्स में से एक है. यह फिल्मों और टीवी कंटेंट के बिजनेस में भी एक्टिव है.
कंपनी के पॉपुलर प्रोडक्ट्स में Carvaan और फिल्म डिवीजन Yoodlee Films शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Axis Capital Market Outlook 2026: भारत की GDP ग्रोथ 7.5% रहने का अनुमान, करीब 14% तक बढ़ सकता है निफ्टी का 12MF EPS