Zoho के CEO श्रीधर वेम्बू ने दिया Arattai को लेकर बड़ा संकेत, जल्द हो सकती है दमदार वापसी
भारत के प्राइवेसी-फोकस्ड चैट ऐप Arattai को लेकर Zoho के CEO श्रीधर वेम्बू ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ किया कि ऐप पर हर हफ्ते काम हो रहा है और बड़े फीचर्स तैयार किए जा रहे हैं. सही समय आने पर Zoho इसे बड़े स्तर पर प्रमोट करेगा.
Zoho Arattai and Vembu: Zoho के फाउंडर और CEO श्रीधर वेम्बू ने आखिरकार Arattai चैट ऐप को लेकर एक अहम अपडेट साझा किया है. पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा था कि भारत में बना यह प्राइवेसी-फोकस्ड मैसेजिंग ऐप अब चर्चा में क्यों नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए वेम्बू ने साफ किया कि Arattai पर काम रुका नहीं है, बल्कि टीम लगातार नए और बड़े फीचर्स पर काम कर रही है.
वेम्बू ने क्या दिया जवाब?
श्रीधर वेम्बू ने बताया कि Arattai में हर हफ्ते अपडेट दिए जा रहे हैं और कुछ बेहद जरूरी फीचर्स डेवलपमेंट के अंतिम चरण में हैं. उन्होंने कहा कि जब कंपनी को लगेगा कि फीचर सेट पूरी तरह मजबूत हो चुका है, तब इसे बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा. वेम्बू के शब्दों में, “यह एक लंबी दौड़ है, हम इसे मैराथन की तरह देख रहे हैं और इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
उनके इस बयान से साफ है कि Zoho जल्दबाजी में लोकप्रियता हासिल करने के बजाय लंबी अवधि की रणनीति पर काम कर रहा है.
एक्स पर यूजर ने पूछा था सवाल
दरअसल, यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब एक X यूजर ने सीधे सवाल किया कि Arattai के बारे में अब ज्यादा बात क्यों नहीं हो रही है. जवाब में वेम्बू ने भले ही आने वाले फीचर्स का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि कंपनी अभी पर्दे के पीछे बड़े बदलावों पर काम कर रही है. Zoho की पहचान हमेशा से बिना वेंचर कैपिटल और भारी विज्ञापन के धीरे-धीरे मजबूत प्रोडक्ट बनाने की रही है और Arattai भी उसी सोच का हिस्सा है.
कुछ साल पहले ही हुआ था लॉन्च
Arattai को पहली बार 2021 में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान पेश किया गया था. तमिल भाषा में Arattai का मतलब होता है “गपशप”. शुरुआत में इसे एक सुरक्षित और भारतीय विकल्प के तौर पर लॉन्च किया गया था. समय के साथ इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट, ग्रुप मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो कॉल, मीडिया शेयरिंग, क्लाउड बैकअप, कॉन्टैक्ट सिंक और डिसअपीयरिंग मैसेज जैसे फीचर्स जोड़े गए.
कई फीचर्स आए थे लॉन्च
हाल के महीनों में Arattai में मल्टी-डिवाइस लॉग-इन, कस्टम थीम्स और Zoho के दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ बेहतर इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स देखने को मिले हैं. खासतौर पर Zoho Mail और Zoho Workplace इस्तेमाल करने वालों के लिए इसे ज्यादा उपयोगी बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, छोटे बिजनेस और टीम्स के लिए एडवांस ग्रुप मैनेजमेंट और बेहतर मीडिया शेयरिंग जैसे फीचर्स भी टेस्ट किए जा रहे हैं.
इसके बावजूद Arattai, WhatsApp, Telegram या Signal जैसे बड़े मैसेजिंग ऐप्स की तरह सुर्खियों में नहीं रहा. लेकिन यह Zoho की सोची-समझी रणनीति लगती है. कंपनी पहले प्रोडक्ट को पूरी तरह मजबूत करना चाहती है, ताकि यूजर का भरोसा लंबे समय तक बना रहे. Zoho के लिए डाउनलोड नंबर से ज्यादा अहम है इंजीनियरिंग क्वालिटी और डेटा प्राइवेसी.
बड़ी तैयारी में Arattai!
अब वेम्बू के हालिया बयान से संकेत मिल रहे हैं कि Arattai एक बार फिर नई तैयारी के साथ सामने आ सकता है. इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि 2026 में Zoho इस ऐप को नए फीचर्स के साथ दोबारा जोर-शोर से पेश कर सकता है. अगर Arattai को Zoho Cliq जैसे एंटरप्राइज टूल्स से जोड़ा गया, तो यह आम यूजर्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए एक अलग पहचान बना सकता है.
ये भी पढ़ें- फ्री में Movie देखना पड़ सकता है भारी, थर्ड पार्टी ऐप से चोरी हो रहा आपका डेटा, सरकार की चेतावनी