प्रोफेशनल ईमेल, कंपनी का असली लोगो… फिर भी Air India–Vistara जॉब ऑफर से रहें सावधान
नौकरी की तलाश में मिले एक ईमेल ने कई युवाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दिखने में बिल्कुल असली लगने वाले ऑफर, प्रोफेशनल भाषा और भरोसेमंद दावे, लेकिन अंदर छुपा खतरा बड़ा है. यह वाक्या सावधान रहने का साफ संदेश देती है.
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक ईमेल कभी-कभी उम्मीद लेकर आता है, लेकिन यही ईमेल अगर फर्जी निकला तो भारी नुकसान भी करा सकता है. हाल के दिनों में Air India और Vistara जैसी नामी एयरलाइंस के नाम पर भेजे जा रहे जॉब ऑफर मेल्स ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. दिल्ली के शाहदरा इलाके में सामने आए एक ताजा मामले ने यह साफ कर दिया है कि साइबर अपराधी अब पहले से कहीं ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से लोगों को फांस रहे हैं.
एयरलाइंस के नाम पर चल रहा जॉब फ्रॉड
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहदरा साइबर पुलिस ने एक ऐसे जॉब फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो देश की बड़ी एयरलाइंस के नाम पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का सपना दिखाकर उनसे पैसे वसूल रहा था. इस मामले में गाजियाबाद निवासी 35 वर्षीय रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को एयर इंडिया और विस्तारा से जुड़ा बताकर फर्जी भर्ती प्रक्रिया चला रहा था.
इस केस में पीड़िता को careers@airvistara.com, जैसी दिखने वाली ईमेल आई थी, जो पहली नजर में पूरी तरह असली लगती थी. मेल में कंपनी का लोगो, प्रोफेशनल भाषा और ऑफिशियल दस्तावेज अटैच थे. इसके बाद कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क किया गया और विस्तारा एयरलाइंस में नौकरी का ऑफर दिया गया. भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने प्रोसेसिंग फीस, ट्रेनिंग, यूनिफॉर्म और डॉक्यूमेंटेशन के नाम पर अलग-अलग किस्तों में पैसे मंगवाने शुरू कर दिए.
शक होते ही पुलिस तक पहुंचा मामला
जब मांगी जा रही रकम लगातार बढ़ने लगी, तो पीड़िता को ठगी का शक हुआ. उन्होंने बिना देरी किए शाहदरा साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की और कॉल डिटेल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल गतिविधियों को खंगालना शुरू किया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का ठिकाना गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी इलाके में मिला. छापेमारी के दौरान रोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, विस्तारा के नाम और लोगो से बनाए गए फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, नकली लेटर ऑफ इंटेंट, QR कोड, बैंक डिटेल्स और कई जाली दस्तावेज बरामद किए हैं.
पहले भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के मामले
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रहा है. वर्ष 2018 में दिल्ली क्राइम ब्रांच में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है. फिलहाल पुलिस उसके नेटवर्क की जांच कर रही है और आशंका है कि इस रैकेट में और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ola-Uber का खेल खत्म? दिल्ली में आया सरकारी ‘Bharat Taxi’ App
शाहदरा साइबर पुलिस ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी एयरलाइंस या कॉरपोरेट कंपनी के नाम से आने वाले जॉब ईमेल पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. किसी भी तरह का शुल्क देने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जरूर जांचें और संदिग्ध लिंक या QR कोड पर भुगतान करने से बचें.